/newsnation/media/media_files/2026/01/11/ind-vs-nz-rishabh-pant-ruled-out-from-odi-series-due-to-injury-during-practice-session-2026-01-11-05-28-49.jpg)
IND vs NZ rishabh pant ruled out from odi series due to injury during practice session
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज के लिए चुनी गई टीम में ऋषभ पंत का नाम था, लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही पंत को लेकर खबर आई है कि वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसकी वजह है साइड स्ट्रेन इंजरी. जी हां, इंजरी के चलते ही ऋषभ अपकमिंग वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक पंत का कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया है.
ऋषभ पंत को कब लगी चोट?
BCCI की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ऋषभ पंत को दाईं ओर पेट की मांसपेशियों में गंभीर खिंचाव और आंशिक फटाव की समस्या हुई है, जिसके चलते वह सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल, शनिवार को जब वडोदरा में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय उन्हें अचानक दाईं ओर पेट में असहजा महसूस हुई. शुरुआत में तो चीजें सामान्य ही लग रही थीं, लेकिन फिर क्लिनिकल लक्षण संतोषजनक नहीं पाए गए, तो मेडिकल टीम ने तुरंत MRI स्कैन कराने का फैसला लिया.
🚨 PANT RULED OUT OF ODI SERIES. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2026
- Rishabh Pant has been ruled out of the ODI series against New Zealand due to side strain. (Vikrant Gupta). pic.twitter.com/WuNAQGrx85
रिहैब के लिए CoE पहुंचेंगे पंत
ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं और अब वह रिहैब के लिए CoE पहुंचेंगे. दरअसल, पंत की MRI रिपोर्ट और वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ परडीवाला से ऑनलाइन परामर्श लेने के बाद यह क्लीयर हो गया कि पंत की इंजरी सीरियस है. इसके बाद मेडिकल पैनल ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया. BCCI द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कुछ दिनों के आराम के बाद पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में आगे के आकलन और रिहैबिलिटेशन के लिए रिपोर्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच? जानिए FREE में कहां और कैसे देख सकेंगे LIVE मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us