Advertisment

Women's World Boxing Championships : Saweety Boora ने जीता गोल्ड मेडल

Saweety Boora wins gold medal at World Boxing Championships : भारत की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडर जीत लिया है. उन्होंने 81 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही उन्होंने 9 साल पहले की चूक को बराबर कर लिया, जब उन्होंने इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था .

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Saweety Boora wins gold medal at World Boxing Championships

Saweety Boora wins gold medal at World Boxing Championships( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

Saweety Boora wins gold medal at World Boxing Championships : भारत की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडर जीत लिया है. उन्होंने 81 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही उन्होंने 9 साल पहले की चूक को बराबर कर लिया, जब उन्होंने इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. स्वीटी बूरा ने फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी वांग लिना को हराकर गोल्ड मेडल जीता. उन्हें 9 साल पहले के फाइनल मुकाबले में चीन की Yang Xiaoli ने हराया था. लेकिन इस बार उनके सामने Wang Lina थी, जिसे उन्होंने अंत तक पीछे रखा. हालांकि ये मुकाबला बेहद कड़ा रहा. 

चीन में 9 साल पहले मिली थी हार, अब जीता गोल्ड मेडल

स्वीटी बूरा ने वांग लिना को 4-3 के नजदीकी अंतर से हराया. उनकी जीत इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने 9 साल पहले चीन के जेजू शहर में हुए चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में उन्हें लंबा वक्त लगा और इस बार अपने ही देश में खेलते हुए उन्होंने चीनी प्रतिद्वंदी को मात दे दी. 

ये भी पढ़ें : Women's World Boxing Championship: नीतू गंघास ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया Gold

भारत को दूसरी स्वर्णिम सफलता

25 मार्च को दो भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले खेले और दोनों ही मुकाबलों में उसे गोल्ड मेडल मिला है. स्वीटी बूरा से पहले नीतू घंघास ने भी गोल्ड मेडल जीता है. नीतू ने 48 किलो भार वर्ग में देश को गौरवांवित होने का मौका दिया और फिर स्वीटी ने सोने के तमगे को एक से बढ़ाकर दो कर दिया है. अभी कई अन्य भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने भार वर्ग में फाइनल में पहुंचे हैं. ऐसे में इस बार की चैंपियनशिप में भारत के हाथ कई सोने के तमगे लगने की उम्मीद है.

HIGHLIGHTS

  • बॉक्सर स्वीटी बूरा ने जीता गोल्ड मेडल
  • वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
  • 81 किलो भार वर्ग में चीनी प्रतिद्वंदी को चटाई धूल
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप World Boxing Championships Gold Medal गोल्ड मेडल स्वीटी बूरा Wang Lina Saweety Boora
Advertisment
Advertisment
Advertisment