Advertisment

Jantar Mantar पर धरना क्यों दे रहे हैं भारत के International Wrestler?

International Wrestlers on Protest : दिल्ली के जंतर - मंतर पर भारतीय पहलवान धरने पर बैठ गए हैं. ये धरना रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ किया जा रहा है, जिसमें भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट और शीर्ष पहलवान शामिल हैं. पहलवान बजरंग पुनिया ने...

author-image
Shravan Shukla
New Update
International Wrestlers on Protest

International Wrestlers on Protest( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

International Wrestlers on Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय पहलवान धरने पर बैठ गए हैं. ये धरना रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ किया जा रहा है, जिसमें भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट और शीर्ष पहलवान शामिल हैं. पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि खिलाड़ी अब तानाशाही नहीं सहेंगे. कई दिनों से खिलाड़ियों को दबाया जा रहा था. हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है बल्कि फेडरेशन से है. उनके साथ धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि महिला खिलाड़ियों का शोषण किया जा रहा है. महिला खिलाड़ियों का कहना है पहलवानों पर दबाव बनाने के लिए उन पर गलत तरीके से बैन तक लगा दिया जाता है.

महिला पहलवानों का होता है शोषण?

दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर  रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भावुक होते हुए भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा कि फेडरेशन की ओर से खिलाड़ियों का शोषण किया गया. किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदार कुश्ती संघ के अध्यक्ष व फेडरेशन होगी. विनेश फोगाट ने कहा कि महिला पहलवान को कई तरह परेशानी होती है, कुश्ती के अध्यक्ष द्वारा महिला खिलाड़ियों का शोषण किया गया. फेडरेशन खिलाड़ियों पर जबरदस्ती बैन लगाती है जिससे खिलाड़ी न खेल सके. रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत देने को तैयार हैं. हम पीएम को सभी सबूत सौंपने को भी तैयार हैं.  इस मामले में भारतीय पहलवान और ओलंपियन बजरंग पूनिया ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) द्वारा पहलवानों को परेशान किया जा रहा है. जो लोग WFI का हिस्सा हैं, उन्हें इस खेल के बारे में कुछ नहीं पता है. हम चाहते हैं कि फेडरेशन का बदलाव हो. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ बनाना बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के पहले खिलाड़ी

मैं फांसी लगा लूंगा...

अपने ऊपर लगे आरोपों पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है..क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा. इस मामले में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि हमें प्रदर्शन की सूचना मिली जिसके बाद मैं पहलवानों से पूछने आया हूं कि उन्हें क्या समस्या है. ये लोग एक बार फेडरेशन के सामने आए, उसके बाद इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. फेडरेशन के पास अभी तक इनके द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है.

HIGHLIGHTS

  • धरने पर बैठे भारतीय पहलवान
  • फेडरेशन के अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
  • पहलवानों ने की जांच की मांग
ओलंपियन विनेश फोगाट ओलंपियन बजरंग पूनिया रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया Sakshi Malik पहलवान बजरंग पुनिया jantar-mantar International Wrestler Bajrang Punia भारतीय कुश्ती महासंघ
Advertisment
Advertisment
Advertisment