3 दिन में 2 बास्केटबॉल प्लेयर्स की मौत, 750KG की पोल गिरने से नेशनल लेवल खिलाड़ी की गई जान, आखिर कौन जिम्मेदार?

Basketball Player Death: रोहतक और बहादुरगढ़ में 2 युवा नेशनल लेवल के बास्केटबॉल खिलाड़ियों की लोहे के पोल गिरने से हुई मौत ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Basketball Player Death: रोहतक और बहादुरगढ़ में 2 युवा नेशनल लेवल के बास्केटबॉल खिलाड़ियों की लोहे के पोल गिरने से हुई मौत ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Rathi Basketball Player

Hardik Rathi Basketball Player

Basketball Player Death: हरियाणा के कई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर देश का मान बढ़ाते हैं. वहां खेलों को बढ़ावा देने की बात भी की जाती है, लेकिन हाल के दिनों में हरियाणा में हुई 2 दर्दनाक घटनाओं ने इस बात की पोल खेल दी है कि सिस्टम कितना लापरवाही और गैरजिम्मेदारी है. हरियाणा के रोहतक और बहादुरगढ़ में बास्केटबॉल गिरने से नेशनल लेवल के 2 युवा खिलाड़ी की मौत हो गई है. 

Advertisment

रोहतक में बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक की मौत

रोहतक के लाखन माजरा गांव में बुधवार की सुबह नेशनल लेवल के 16 साल के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी बास्केटबॉल कोर्ट में अकेले प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान बास्केटबॉल पोल उनके ऊपर गिर गया और उनकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जब हार्दिक दौड़कर पोल पर लटके तो पोल अचानक टूटकर उनकी छाती पर गिर गया. हालांकि पहले नहीं बल्कि दूसरे प्रयास में पोल की पूरा ढांचा ही हार्दिक पर गिर रहा. 

बताया जा रहा है कि लोहे की पोल की कुल वजह 750 किलोग्राम है. पास में मौजूद खिलाड़ियों ने हार्दिक को तुरंत बाहर निकाला और रोहतक के PGIMS अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उनकी हार्दिक को मृत घोषित कर दिया. हार्दिक 10वीं का छात्र था और नेशनल लेवल पर कई मेडल जीते थे. लेकिन वो लापरवाही और खराब सिस्टम के भेंट चढ़ गए.

बहादुरगढ़ में भी बहादुरगढ़ की बास्केटबॉल पोल से गए थी जान

रोहतक में इस हादसे से कुछ दिन पहले ही बहादुरगढ़ के होशियार सिंह खेल स्टेडियम में भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ. जहां 15 साल के अमन शाम को बास्केटबॉल पोल के पास ट्रेनिंग कर रहा था, तभी अचानक बास्केटबॉल पोल गिरा और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अमन को भी रोहतक के ही PGI में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

खेल मैनेजमेंट की है नाकामी

इन दोनों हादसों ने खेल मैनेजमेंट और सिस्टम नाकामी को उजागर कर दिया है. इससे पता चलता है कि खेल ग्राउंड में पोल की हालत कितनी खराब है और उनकी समय-समय पर कोई जांच नहीं होती है. ऐसी घटनाओं का सीधा संबंध मेंटीनेंस और निगरानी की कमी से है. इसमें भ्रष्टाचार भी हो सकता है, क्योंकि खेलों के लिए जीतने बजट पास होते हैं उतने ग्राउंड पर इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं. 

इन दोनों युवा खिलाड़ियों की मौत को लोग हादसा नहीं बल्कि अपराध बता रहे हैं. लोगों और परिवारों का रहना है कि ये जानबूझकर की गई लापरवाही है और इससे जुड़े अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी खिलाड़ी की जान न जाएं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: इरफान पठान और अश्विन से लेकर केविन पीटरसन तक, टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के पूर्व दिग्गज

Basketball Player Death National Basketball Player Death Hardik Rathi
Advertisment