Advertisment

कोरोनावायरस की वजह से राफेल नडाल ने US Open से वापस लिया अपना नाम

नडाल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, "काफी सोच विचार करने के बाद मैंने इस साल अमेरिका ओपन में न खेलने का फैसला किया है.''

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
rafael nadal same

राफेल नडाल( Photo Credit : https://twitter.com/RafaelNadal)

Advertisment

मौजूदा चैंपियन स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कोविड-19 के कारण इस साल होने वाले अमेरिका ओपन से नाम वापस ले लिया है. नडाल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, "काफी सोच विचार करने के बाद मैंने इस साल अमेरिका ओपन में न खेलने का फैसला किया है. पूरे विश्व में स्थिति काफी नाजुक है, कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि हमारा इस पर अभी तक कोई नियंत्रण नहीं है."

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ 329 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करना संतोषजनक : एंड्रयू बालबर्नी

19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, "हम जानते हैं कि इस साल चार महीने खेल रुकने के बाद टेनिस कैंलेंडर को कम किया गया है जो काफी बुरा है. मैं इसे आयोजित कराने को लेकर जो प्रयास किए गए हैं उन्हें समझता हूं और इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं. अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए), अमेरिका ओपन के आयोजकों और एटीपी का सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को टीवी के माध्यम से इकट्ठा करने की कोशिश का मैं सम्मान करता हूं."

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बुरी खबर, इयोन मोर्गन ने तोड़ दिया माही का ये चमत्कारी रिकॉर्ड

नडाल ने कहा, "यह ऐसा फैसला है जिसे मैं लेना नहीं चाहता लेकिन मैंने इस बार अपने दिल की सुनने का फैसला किया है और कुछ समय के लिए मैं यात्रा नहीं करूंगा."

Source : IANS

Sports News Tennis US Open 2020 US Open Rafael Nadal tennis news coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment