Pro Kabbadi League: हरियाणा और यूपी की शानदार जीत 

प्रो कबड्डी लीग में रोमांचक मुकाबले चल रहे हैं. हरियाणा और यूपी की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिए.

प्रो कबड्डी लीग में रोमांचक मुकाबले चल रहे हैं. हरियाणा और यूपी की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिए.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
kabbdi

kabbdi( Photo Credit : Twitter)

Pro Kabbadi League: प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा और यूपी की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की है. शुक्रवार को हुए दो मुकाबलों में इन दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच हूआ. इसमें हरियाणा की टीम ने 36-33 से दिल्ली को मात दी. इस मैच में शुरुआती समय में ही हरियाणा ने अपना दबदबा बना लिया. इसके बाद दूसरे हाफ में दिल्ली ने वापसी की कोशिश की लेकिन दिल्ली सफल नहीं हो सकी.  हालांकि दिल्ली की हार के एक कारण दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार की कमी थी. नवीन कुमार चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल सके. हरियाणा की टीम की ओर से कप्तान विकाश कंडोला ने 13 और विनय ने 7 अंक जुटाए. दिल्ली के लिए संदीप नरवाल ने 9 अंक और नीरज ने 6 अंक जुटाए. वहीं दूसरे मैच की बात करें तो बंगाल और यूपी के मैच में यूपी ने शानदार जीत दर्ज कर ली. बंगाल के कप्तान मनिंदर ने 19 अंक जुटाए लेकिन अन्य खिुलाड़ी साथ नहीं दे सके. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस चौंका देगा आपको 

Advertisment

बता दें कि प्रो कबड्डी लीग में शानदार मुकाबले चल रहे हैं.  साल 2014 में इसकी शुरुआत हुई थी. पिछला सीजन कोरोना के कारण नहीं हो सका था. 

Source : Sports Desk

Haryana Pro Kabbadi League UP
Advertisment