/newsnation/media/media_files/2025/11/01/pro-kabaddi-league-prize-money-how-much-money-danabg-delhi-got-after-winning-tournament-2025-11-01-08-24-26.jpg)
Pro Kabaddi League prize money how much money danabg delhi got after winning tournament Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Pro Kabaddi League Final 2025: दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने यह मुकाबला 31-28 से जीतकर इतिहास में दूसरा खिताब अपने नाम किया. ऐसा करके, दबंग दिल्ली यू मुंबा के बाद सीजन 2 में ट्रॉफी जीतने वाली पहली घरेलू टीम बन गई है. तो आइए जानते हैं कि चैंपियन टीम को प्राइज मनी के रूप में कितने रुपये दिए गए हैं?
दूसरी बार चैंपियन बनी दबंग दिल्ली की टीम
लगभग 2 महीने से खेले जा रहे टूर्नामेंट का एक धमाकेदार अंत हुआ है, जिसमें दबंग दिल्ली की टीम ने पुनेरी पल्टन को हराकर अपनी दूसरी ट्रॉफी जीती है. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक कांटे की टक्कर वाला मैच खेला गया, जिसमें पुनेरी पल्टन ने 30-28 से जीत दर्ज की.
नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने क्रमशः आठ और छह अंकों के साथ रेडिंग यूनिट का नेतृत्व किया. इस बीच, पुनेरी पल्टन के लिए आदित्य शिंदे ने एक सुपर 10 और अभिनेश नादराजन ने चार टैकल पॉइंट बनाए, जो बेकार गए. जैसा कि सीजन के ज्यादातर ऐसा ही देखा गया है, असलम इनामदार और आशु मलिक ने ग्रैंड फिनाले में अपनी-अपनी टीमों का खाता खोला. इसके बाद नीरज नरवाल ने दबंग दिल्ली के लिए जिम्मेदारी संभाली और शुरुआती मुकाबलों में दो रेड और एक टैकल हासिल करके अपनी टीम को 4 अंकों की बढ़त दिला दी.
Dabang Delhi K.C. are the crowned champions of PKL 12! 🏆⭐👏🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2025
[Pro Kabaddi League, PKL 12, Dabang Delhi K.C., Agent Ashu] pic.twitter.com/ICIUPuuMMP
Good morning November 🙈🏆#HarSaansDabang | #DDKC | #Kabaddi |#Dilli
— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) November 1, 2025
( Dabang Delhi Kc | Pro Kabaddi | Delhi ki Kabaddi | Har Saans Kabaddi ) pic.twitter.com/mGDwHA52k7
The SULTAN of Pro Kabaddi League has spoken! 👑🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2025
Fazel Atrachali signs off PKL 12 with a statement performance! 💪🏻⭐ pic.twitter.com/SyMoL7EChS
कितनी मिली प्राइज मनी?
दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीतने वाली दबंग दिल्ली की टीम पर पैसों की झमाझम बारिश हुई है. विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 3 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है. वहीं, फाइनल में हारने वाली और रनरअप रही पुनेरी पल्टन टीम को भी प्राइज मनी मिली, जिसमें उन्हें 1.8 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: PKL 12 Winner: दबंग दिल्ली दूसरी बार बनी PKL की चैंपियन, पुणेरी पलटन को हराकर रचा इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us