logo-image

भाविना पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, जानिए क्‍या कहा 

भारतीय महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में महिला एकल वर्ग के क्लास 4 इवेंट के फाइनल में चीन की यिंग झोउ के हाथों 0-3 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

Updated on: 30 Aug 2021, 11:37 AM

नई दिल्‍ली :

भारतीय महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में महिला एकल वर्ग के क्लास 4 इवेंट के फाइनल में चीन की यिंग झोउ के हाथों 0-3 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस बीच देश के लिए रजत पदक जीतने वाली भाविना पटेल को देशभर से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने उन्‍हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविन पटेल से बात की है. प्रधानमंत्री ने उन्‍हें बधाई दी और उनके प्रयासों का भरपूर सराहना की. उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने इतिहास रच दिया है. उनके भविष्‍य को लेकर प्रधानमंत्री ने उन्‍हें बधाई दी. 

यह भी पढ़ें : भाविना पटेल टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड से चूकीं, घर लाएंगी सिल्वर मेडल 

बता दें कि यिंग झोउ ने शुरुआत से ही मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई रखी. भाविना को पहले गेम में यिंग ने 11-7 से हराया जबकि दूसरे गेम में उन्हें नंबर-1 खिलाड़ी के हाथों 11-5 से हार का सामना करना पड़ा. यिंग ने तीसरे गेम को भी आसानी से 11-6 से अपने नाम कर स्वर्ण पदक हासिल किया. पहली बार पैरालम्पिक में शामिल हुईं भाविना के रजत पदक जीतने से भारत ने टोक्यो पैरालम्पिक में अपना पहला पदक हासिल किया. भाविना ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही देश के लिए पदक पक्का कर लिया था. उनकी कोशिश स्वर्ण जीतने की थी, हालांकि ऐसा हो नहीं सका. लेकिन भाविना ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह पहली भारतीय महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालम्पिक में इस इवेंट में कोई पदक जीता है.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : चौथे टेस्‍ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, जानिए कैसे 

भारत ने अबतक पैरालम्पिक में तीन स्पोटर्स में 12 पदक जीते हैं जिनमें एथलेटिक्स (तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य), पावरलिफ्टिंग (एक कांस्य) और तैराकी (एक स्वर्ण) शामिल है. लेकिन टोक्यो पैरालम्पिक में यह भारत का पहल पदक है. भाविना ने 2017 में बीजिंग में हुए अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एशियाई पैरा टेटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : ये 10 खिलाड़ी नहीं होंगे आईपीएल फेज 2 का हिस्‍सा, जानिए पूरी डिटेल