PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 28 जुलाई को अपने मासिक रेडियो शो 'मन की बात' के 112वें एपिसोड को संबोधित किया. जहां उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 पर भी चर्चा की. पीएम ने देशवासियों से अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की अपील की है. पीएम खेल से खुद को काफी करीब रखते हैं. ओलंपिक शुरू होने से पहले उन्होंने सभी खिलाड़ियों से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी और शुभकामनाएं दी थीं.
पीएम ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के दौरान भारतवासियों से ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने गए खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है. ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है. आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइएं, चीयर फॉर भारत.
पेरिस ओलंपिक का पहला दिन रहा अच्छा
पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. भले ही भारत पहले दिन मेडल ना जीत सका हो, लेकिन उसके लिए पहला दिन अच्छा रहा. मनु भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाई.
तो वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने अच्छा खेल दिखाया और ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन को मात दी. डबल्स इवेंट में सात्विसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी विजयी आगाज किया. टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमनीत देसाई ने जॉर्डन के खिलाड़ी को हराकर राउंड ऑफ 64 में जगह पक्की की. वहीं, आखिर में भारत ने हॉकी में ग्रुप स्टेज पर अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाया.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'भुलक्कड़'! एयरपोर्ट पर सबसे अहम चीज भूले रोहित शर्मा, तो रितिका ने दिलाया याद, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें: Olympics 2024 Day-2 Schedule: यहां देखें दूसरे दिन भारत का पूरा शेड्यूल, पीवी सिंधू भी एक्शन में आएंगी नजर