New Update
/newsnation/media/media_files/WED8ipbsNLzCxKw1n4bS.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rohit Sharma Viral Video: मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाकर फैंस का दिल जीतने वाले रोहित शर्मा को चीजों को भूलने की आदत है. ये बात किसी से भी छिपी नहीं है. उन्हें अक्सर चीजों को भूलते देखा जाता है. अब एक लेटेस्ट वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें वह एक अहम चीज भूल जाते हैं. हालांकि, उनकी वाइफ रितिका सजदेह तुरंत उन्हें याद दिला देती हैं. हिटमैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है...
रोहित शर्मा एक नंबर के भुलक्कड़ हैं! ये बात विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी और खुद रोहित भी इसे मान चुके हैं. हालांकि, वह अपने गेम को लेकर कभी कुछ नहीं भूलते, मगर उसके अलावा वो कुछ भी भूल सकते हैं.
अब रोहित का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह वाइफ रितिका और बेटी समायरा के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान रोहित कार में बैठते हुए किसी से कहते हैं कि 7 बैग होने चाहिए... लेकिन फिर कार में बैठने के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर बैग की बात करते हैं, लेकिन इस बार वह 7 की बजाय 8 बैग बताते हैं. वहां मौजूद रितिका उन्हें याद दिलाती हैं कि 7 नहीं बल्कि 8 बैग हैं. हिटमैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma again forgot how many bags😂😂
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 27, 2024
Kitane bag the Rohit bhai 7 ya 8🤣 pic.twitter.com/HpnLOHFCEn
श्रीलंका वनडे सीरीज से करेंगे वापसी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद से ही रोहित शर्मा एक्शन से बाहर हैं. उन्होंने T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब वह श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के साथ ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. 2 अगस्त से इस सीरीज की शुरुआत होगी. इससे पहले ही हिटमैन श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे और टीम के साथ जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: INDW vs SLW Live Streaming: 8वीं बार एशिया कप जीतने उतरेंगी भारत की बेटियां, जानें कहां देख सकेंगे LIVE मैच
ये भी पढ़ें: Olympics 2024 Day-2 Schedule: यहां देखें दूसरे दिन भारत का पूरा शेड्यूल, पीवी सिंधू भी एक्शन में आएंगी नजर