Pahalgam Attack का असर, Neeraj Chopra Classic के लिए भारत नहीं आएंगे अरशद नदीम
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आंतकी हमला हुआ था. इस हमले में 28 लोग मरे थे जबकि 20 के करीब घायल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में पाकिस्तानी आंतकी संगठन का हाथ है. जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा भारत में जैवलिन की बड़ी इवेंट आयोजित करने वाले हैं इसमें पाकिस्तानी अरशद नदीम को इनवाइट किए जाने की खबर थी. इसके लिए नीरज को ट्रोल किया गया और सोशल मीडिया पर उन्हें देशद्रोही भी कहा गया. नीरज चोपड़ा ने अरशद को इनवाइट किया था या नहीं और ट्रोलर्स को उन्होंने क्या जवाब दिया इससे जानने के लिए ये वीडियो पूरा देखें...
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गजब, बायां पैर उठाया और जड़ दिया छक्का, KKR vs PBKS मैच में प्रभसिमरन के शॉट ने किया रोमांचित, वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वो अब अगले साल की तैयारी कर रहे हैं, MS Dhoni के बेहद करीबी का बयान