IPL 2025: उतर गया था काव्या मारन का चेहरा, जब CSK vs SRH मैच में फ्री हिट गेंद को छू भी नहीं सका बल्लेबाज, देखें वायरल वीडियो

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 43वां मैच सीएसके और एसआरएच के बीच चेन्नई में खेला गया जिसमें हैदराबाद जीती. इस मैच से काव्या मारन का एक फेस एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 43वां मैच सीएसके और एसआरएच के बीच चेन्नई में खेला गया जिसमें हैदराबाद जीती. इस मैच से काव्या मारन का एक फेस एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Kavya Maran's face had fallen off when Kamindu Mendis could not hit free hit ball of Noor Ahmad during CSK vs SRH IPL 2025

IPL 2025: उतर गया था काव्या मारन का चेहरा, जब CSK vs SRH मैच में फ्री हिट गेंद को छू भी नहीं सका बल्लेबाज, देखें वायरल वीडियो (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 43वां मैच सीएसके ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. सीएसके को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है.वहीं एसआरएच ने जीत के साथ अपनी संभावना बरकरार रखी है. इस मैच से हैदराबाद टीम की ओनर काव्या मारन का एक फेस एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

फ्री हिट टच भी नहीं कर सका बल्लेबाज 

सीएसके और एसआरएच के बीच हुए मैच में एसआरएच लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान कामिंदु मेंडिस ने नूर अहमद की एक फ्री हिट गेंद मिस कर दी. वे टच भी नहीं कर सके. अमूमन फ्री हिट गेंद पर सभी बड़े शॉट की उम्मीद करते हैं लेकिन कामिंदु (Kamindu Mendis ) छू भी नहीं सके. इसी वजह से एसआरएच की मालकिन काव्या मारन बेहद हैरान और निराश हो गई. उनके चेहरे का जो एक्सप्रेशन था वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कामिंदु ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

कामिंदु मेंडिस ने बेशक फ्री हिट पर कोई बड़ा शॉट नहीं लगाया लेकिन बतौर बल्लेबाज, गेंदबाज और फिल्डर उनकी हैदराबाद की जीत में बड़ी भूमिका रही. मेंडिस ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिए और 22 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए. इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस का एक ऐसा कैच लिया जिसे कैच ऑफ द सीजन कहा जा रहा है. 

ऐसा रहा मैच

एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. डेवाल्ड ब्रेविस के 42, आयुष म्हात्रे के 30, दीपक हुड्डा के 22 और रवींद्र जडेजा के 21 रन की बदौलत सीएसके ने 19.5 ओवर में 154 रन बनाए. हैदराबाद ने ईशान किशन के 44, कामिंदु मेंडिस के 32, और ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और नीतिश रेड्डी के 19-19 रन की मदद से 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की. सीएसके के घर में हैदराबाद पहली बार आईपीएल मैच जीती है.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: खुद एमएस धोनी भी हैं सीएसके के खराब प्रदर्शन में जिम्मेदार, पिछले 4 मैचों में लगा पाए हैं केवल 6 बाउंड्री

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में मिले थे 12.50 करोड़, हेजलवुड ने RCB के लिए चुकाई अपनी कीमत, 9 मैचों में चटकाए इतने विकेट

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 27 अप्रैल को दिल्ली से बदला लेने उतरेंगे विराट कोहली, पिछली बार RCB को मिली थी शिकस्त, जमकर हुआ था ड्रामा

IPL 2025 csk-vs-srh Kavya Maran इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025 Kamindu Mendis
      
Advertisment