ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने गोल्ड अपने नाम किया, अब कॉमनवेल्थ की बारी

मीराबाई ने कहा कि ये गोल्ड उनकी जबरदस्त मेहनत से मिली है. 6 महीने की लगातार प्रैक्टिस की वजह से ये सब संभव हो सका है. 

मीराबाई ने कहा कि ये गोल्ड उनकी जबरदस्त मेहनत से मिली है. 6 महीने की लगातार प्रैक्टिस की वजह से ये सब संभव हो सका है. 

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
olympic medalist mirabai chanu won the gold

olympic medalist mirabai chanu won the gold ( Photo Credit : Twitter)

शुक्रवार के दिन ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिंगापुर भारोत्तोलन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ मीराबाई (Mirabai Chanu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 55 किग्रा वर्ग में क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच में चानू ने 191 किग्रा (86 किग्रा और 105 किग्रा) का वजन उठाया. इस मैच में उन्हें किसी और प्लेयर की तरफ चुनौती नहीं मिली, उन्होंने बड़ी आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया. गोल्ड अपने नाम करने के बाद मीराबाई चानू ने मीडिया से बात की जिसमें उन्होंने अपनी तैयारी को लेकर हर बात बताई.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2022 Schedule:आईपीएल से पहले मुंबई की बल्ले-बल्ले, दूसरी टीमें परेशान

मीराबाई के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की जेसिका सेवास्टेंको रहीं. इन्होने 167 किग्रा (77 किग्रा + 90 किग्रा) का भार उठाया. चानू ने 24 किलोग्राम वजन ज्यादा उठाया. इसके बाद मलेशिया की एली कैसेंड्रा एंगलबर्ट तीसरे नंबर पर रहीं.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: क्या रहेगा आईपीएल 2022 सीजन का फॅार्मेट, ये हुए अहम बदलाव

इस जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए मीराबाई ने कहा कि ये गोल्ड उनकी जबरदस्त मेहनत से मिली है. 6 महीने की लगातार प्रैक्टिस की वजह से ये सब संभव हो सका है. 

ipl-2022
Advertisment