Noida DM सुहास ने सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास, बैडमिंटन में तीसरा पदक

Noida DM सुहास ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Suhas

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में भारत का सुनहरा सफर रविवार को भी जारी रहा. नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज (Suhas L Yathiraj) ने परुष बैडमिंटन सिंगल्स की स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास बना दिया. हालांकि एसएल4 क्लास फाइनल में सुहास फ्रांस के लुकास माजूर से नजदीकी मुकाबले में हारकर स्वर्ण पदक से चूक गए, लेकिन उन्होंने कांटे की टक्कर दी. माजूर ने सुहास को 15-21, 21-17, 21-15 से हराया. इसके साथ ही नोएडा (Noida) के 38 वर्षीय डीएम सुहास पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी भी बन गए हैं. सुहास की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है. गौरतलब है कि टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में यह भारत का तीसरा पदक है. मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 18 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब 4 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके पहले 2016 के रियो पैरालंपिक में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.

Advertisment

ऐसा रहा सुहास का फाइनल मैच 
अगर फाइनल की बात की जाए तो पहले गेम में फ्रांसीसी खिलाड़ी लुकास माजूर ने शानदार शुरुआत कर स्कोर 6-3 कर दिया था. इसके बाद सुहास ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और गेम अंतराल के समय 11-8 की बढ़त ले ली. फिर सुहास ने लगातार अंक बटोर कर स्कोर 17-12 पर ला दिया. हालांकि लुकास मजूर ने तीन प्वाइंट जरूर हासिल किए, लेकिन यह गेम जीतने के लिए नाकाफी थे. अंततः सुहास ने पहला गेम 20 मिनट में जीतकर 1-0 की बढ़त ली. दूसरे गेम में भी मजूर ने शानदार शुरुआत कर 8-6 की बढ़त ली. फिर सुहास ने लगातार पांच प्वाइंट हासिल कर स्कोर को 11-8 पर लाए. हालांकि माजूर शानदार वापसी कर 16-16 की बराबरी करने में सफल रहे. इसके बाद मजूर ने दो और अंक हासिल कर स्कोर 18-16 कर दिया. अंततः दूसरे गेम को लुकास मजूर ने 22 मिनट में जीतकर मैच में बराबरी कर ली. तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबला पेश किया. गेम अंतराल के समय सुहास 11-10 की मामूली बढ़त पर थे, लेकिन बाद में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और माजूर ने लगातार अंक लेकर तीसरे गेम को 21 मिनट में जीत लिया. इस तरह सुहास गोल्ड के अपने सपने से महज एक कदम दूर रह गए.

यह भी पढ़ेंः टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर पीएम मोदी ने प्रमोद भगत को दी बधाई

आईएएस से पहले कंप्यूटर इंजीनियर की पढ़ाई की सुहास ने
आईएएस सुहास मूलतः कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनके घुटनों में थोड़ा सा विकार है. कंप्यूटर इंजीनियर की बढ़ाई करने वाले सुहास ने कोर्ट के भीतर और बाहर कई उपलब्धियां हासिल की है. इसके साथ ही वह 2007 बैच के आईएसएस अधिकारी भी हैं. फिलहाल 2020 से सुहास नोएडा के जिलाधिकारी बतौर तैनात हैं. सिर्फ खेल ही नहीं सुहास ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भी सार्थक योगदान दिया है. एनआईटी कर्नाटक से कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में स्नातक सुहास नोएडा से पहले प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र जिलों में जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी
  • टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में यह भारत का तीसरा पदक
  • मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक कुल 18 पदक जीते 
नोएडा डीएम IAS Tokyo paralympics. आईएएस NOIDA DM टोक्यो पैरालंपिक Suhas Yathiraj badminton बैडमिंटन Silver Medal सिलवर मेडल सुहास यतिराज इतिहास
      
Advertisment