Advertisment

Federation Cup: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का कमाल, फेडरेशन कप में जीता Gold

Federation Cup: भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है. पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में एक और गोल्ड मेडल जीता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Neeraj Chopra Federation Cup: पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में धमाल मचाया है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फेडरेशन कप 2024 में पुरुषों के जेवलिन थ्रो कंपटीशन चल रहा था. इसमें नीरज चोपड़ा 3 साल बाद खेलने उतरे. उन्होंने 82.27 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने डीपी मनु को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडस पर कब्जा जमाया. हालांकि इस दौरान नीरज बेहद सतर्क होकर खेलते नजर आए. उनको ओलंपिक से पहले अपनी चोट की चिंता है लिहाजा वह सावधान नजर आए.

भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 27वें नेशनल फेडरेशन कप में धमाल मचाते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. उन्होंने 82.27 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया. पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले यह नीरज चोपड़ा का ये फॉर्म हर भारतीय के लिए खुशी देने वाली खबर है. 

यह भी पढ़ें: SRH vs GT Pitch Report : हैदराबाद की पिच का कैसा होगा मिजाज? क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल का मजा

वहीं डायमंड लीग के बाद एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता किशोर जीना कुछ खास नहीं कर पाए. 6 बार के प्रयास में भी वो 80 मीटर से आगे भाला फेंकने में कामयाब नहीं हो सके. इसके अलावा 24 साल के मनु डीपी ने बेहद प्रभावित किया और नीरज को टक्कर देते हुए नजर आए. पहले राउंड के बाद डीपी मनु 82.06 मीटर भाला फेंकते हुए स्टार एथलीट नीरज से आगे निकल गए थे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Free Live Streaming : फ्री में देख सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप, हॉटस्टार का बड़ा एलान, लेकिन रख दी ये शर्त

इसके बाद तीसरे राउंड में डीपी मनु 81.43 मीटर का थ्रो फेंका. जबकि नीरज चोपड़ा 81.29 तक पहुंच पाए. चौथे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर थ्रो फेक डीपी मनु के आगे निकल गए और गोल्ड को अपने नाम किया. इस राउंड में डीपी मनु 81.47 मीटर की दूरी ही हासिल कर पाए.

Source : Sports Desk

Neeraj Chopra Federation Cup Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra Record Federation Cup Sports News Hindi Neeraj Chopra Gold Medal नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल
Advertisment
Advertisment
Advertisment