Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने अपनी पत्नी संग पीएम मोदी से की मुलाकात, पोस्ट कर शेयर की फोटो

Neeraj Chopra: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान नीरज के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. पीएम ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Neeraj Chopra: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान नीरज के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. पीएम ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Photograph: (X/Narendra Modi)

Neeraj Chopra: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान नीरज की पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद रहीं. पीएम ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा किया है. इस दौरान खेल सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. आपको बता दें, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए साल 2025 उतार चढाव वाला रहा.

Advertisment

नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से की मुलाकात

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने 23 दिसंबर यानि आज सुबह-सुबह मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम और नीरज के बीच खेल के साथ-साथ और भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सोशल मीडिया पर पीएम के सोशल मीडिया हैंडिल से फोटोज शेयर हुई हैं, जिसमें लिखा- आज सुबह 7, लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात हुई. इस मुलाकात में हमारे बीच कई मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई, जाहिर तौर पर इस दौरान हमने खेल को लेकर भी काफी बातचीत की.

इसी साल हुई थी नीरज चोपड़ा की शादी

दुनियाभर में भारत का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा ने इसी साल हिमानी मोर से शादी रचाई थी. नीरज की पत्नी हिमानी भी खेल की दुनिया से आती हैं. उन्होंने टेनिस के खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. दोनों की शादी एक प्राइवेट फंक्शन थी, जिसमें सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए थे.

आपको बता दें, नीरज चोपड़ा के लिए साल 2025 काफी उतार-चढाव वाला रहा. उन्होंने दोहा में खेले गए डायमंड लीग में भाला फेंक में 90 मीटर की दूरी हासिल की थी. हालांकि, इसी साल टोक्यो में वर्ल्ड एथलिटक्स चैंपियनशिप के फाइनल में वो मेडल जीतने में नाकाम रहे थे.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलेंगे विराट कोहली, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

Neeraj Chopra
Advertisment