/newsnation/media/media_files/2025/06/28/neeraj-chopra-becomes-world-number-one-javelin-thrower-2025-06-28-17-00-43.jpg)
neeraj-chopra-becomes-world-number-one-javelin-thrower Photograph: (Social Media)
भारतीय वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर वर्ल्ड जैवलिन थ्रोवर्स की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए नीरज ने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ा है. इसके बाद से ही भारतीय फैंस के जहन में सवाल आ रहा है कि नीरज तो नंबर-1 बन गए, लेकिन चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान के अरशद नदीम किस नंबर पर पहुंचे हैं. तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
नीरज चोपड़ा ने फिर हासिल किया पहला स्थान
भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन के बाद ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से पुरुषों की भाला फेंक विश्व रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान एक बार फिर हासिल कर लिया है. ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, विश्व एथलेटिक्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में रैंकिंग को अपडेट किया, जिसमें पीटर्स के 1,431 अंकों की तुलना में नीरज के अंक बढ़कर 1,445 हो गए.
कौन से नंबर पर पहुंचे नदीम?
जहां, एक ओर भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंकिंग पर एक बार फिर कब्जा जमाया है, तो वहीं पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम 1,370 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
कब एक्शन में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा?
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा अब नीरज चोपड़ा क्लासिक अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में एक्शन में नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 5 जुलाई से होने वाली है. भारत में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो बेंगलुरु में होगा. इसमें गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा सहित 5 भारतीय खिलाड़ी भी इसमें अपना दम दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'शुभमन गिल को रवैया सुधारना होगा', ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप हीरो के बयान ने कप्तान को दिखाया आईना