/newsnation/media/media_files/2025/12/13/lionel-messi-2025-12-13-12-31-02.jpg)
Lionel Messi
Lionel Messi India Tour: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं, जहां फैंस उनका खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं. शनिवार को मेसी अपनी 70 फीट की मूर्ति का अनावरण करने साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने वहां फैंस का अभिवादन भी किया. मगर, मेसी के स्टेडियम से जाते ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और वह नाराज हो गए. नाराजगी जाहिर करने के लिए फैंस ने स्टेडियम में तोड़-फोड़ शुरू कर दी और मैदान पर कुर्सियां और बोतलें फेंकने लगे.
मेसी के कार्यक्रम में क्यों नाराज हुए फैंस?
लियोनल मेसी का 3 दिन का भारत दौरा कोलकाता से शुरू हुआ. जहां, उन्होंने शनिवार दोपहर साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचेकर वहां अपनी 70 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा था और ये फैन फ्री में नहीं आए, बल्कि स्टेडियम में आने के लिए उन्होंने टिकट खरीदी थी, ताकि वह अपने फेवरेट को करीब से देख सकें. मगर, ऐसा नहीं हुआ. मेसी स्टेडियम में आए उन्होंने मूर्ति का अनावरण किया और 10-15 मिनट में ही वह वहां से निकल गए.
इस दौरान वह सिक्योरिटी के साथ-साथ राजनेताओं और वीआईपी लोगों से घिरे हुए थे, असली फैंस को मुश्किल से 15-20 बार ही उनकी झलक देखने को मिली. दर्शकों के साथ कोई इंगेजमेंट नहीं हुई, जिसके कारण फैंस की गुस्सा भड़क गया.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans threw bottles and chairs from the stands at Kolkata's Salt Lake Stadium
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata.
More details awaited. pic.twitter.com/mcxi6YROyr
स्टेडियम में तोड़-फोड़ करने लगे फैंस
#WATCH | Kolkata: A fan of star footballer Lionel Messi says, "Only leaders and actors were surrounding Messi...Why did they call us then... We have got a ticket for 12 thousand, but we were not even able to see his face..." https://t.co/Ce4kNu8dBHpic.twitter.com/WUAOG4xc1V
— ANI (@ANI) December 13, 2025
लियोनल मेसी को स्टेडियम से बाहर जाता देख फैंस का गुस्सा भड़क गया. नाराज हुए फैंस ने मैदान पर ही गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया. कुर्तियां तोड़ डालीं. कुर्सी और बोतलें मैदान पर फेंकने लगे. स्टेडियम पहुंचे फैंस का कहना है कि उनके साथ गलत किया गया है. जब सेलिब्रिटीज को ही आगे रखना था, तो आखिर टिकट बेचकर फैंस को क्यों अंदर भेजा गया.
ये भी पढ़ें: Lionel Messi: मेसी के लिए फैंस की दीवानगी कर रही हैरान, किसी ने कैंसिल किया हनीमून, तो किसी ने की तलाक की बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us