2021 के बाद बार्सिलोना के साथ करार नहीं बढ़ाना चाहते लियोनेल मेसी: रिपोर्ट

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी 2021 के बाद स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के साथ अपने करार को विस्तार देने के मूड में नहीं हैं.

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी 2021 के बाद स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के साथ अपने करार को विस्तार देने के मूड में नहीं हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
lionel messi

लियोनेल मेसी( Photo Credit : IANS)

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी 2021 के बाद स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के साथ अपने करार को विस्तार देने के मूड में नहीं हैं. मीडियो रिपोर्टस के मुताबिक मेसी करार खत्म होने के बाद क्लब छोड़ने का मन बना रहे हैं. उनका करार अगले साल खत्म हो रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के इतने करोड़ लेते हैं विराट कोहली, यहां देखें टॉप-3 पेड सेलेब्रिटी

क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले मेसी क्लब के साथ नया करार करने वाले थे जो उन्हें 2023 तक क्लब में रखता. स्पेनिश रेडियो काडेना की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के मेसी ने अपना इरादा बदल लिया है और अब करार खत्म होने के बाद जाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- ODI क्रिकेट इतिहास की सबसे छोटी पारियां, महज कुछ गेंदें खेलकर ही सिमट गई टीमें

रिपोर्ट की माने तो मेसी और उनके पिता जोर्ज ने क्लब के साथ करार को विस्तार देने पर चर्चा शुरू की थी लेकिन मेसी अब बार्सिलोना में रहना नहीं चाहते. मेसी ने हाल ही में अपने करियर का 700वां गोल किया है. उन्होंने यह उपलब्धि स्पेनिश लीग में एटलेटिको मेड्रिड के साथ खेले गए मैच में हासिल की थी जो 2-2 से ड्रॉ रहा था.

Source : IANS

Sports News Football News Football FC Barcelona lionel messi argentina Barcelona
Advertisment