/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/11/khelo-india-58.jpg)
Khelo India ( Photo Credit : Twitter- @ANI)
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण ने आज बड़ा फैसला लिया है. खेल प्राधिकरण ने हरियाणा में 5 जनवरी से 14 जनवरी के बीच होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा 2021 को स्थगित कर दिया है. हरियाणा सरकार ने कल ही महामारी के बढ़ते केसों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया था. सरकार ने कल स्कूलों की छुट्टी को 26 जनवरी तक बढ़ाया था. और आज भारतीय खेल प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है.
इस दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण ने कहा कि 5 से 14 फरवरी के बीच होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा 2021 को कोरोना की स्थिति के कारण स्थगित कर दिया गया है. हरियाणा में आज कोरोना के 5,746 नए मामले सामने आए हैं. अब सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 26,813 हो गई है.
गलीमत है कि मंगलवार को कोई नया ओमीक्रोन का मामला नहीं मिला है. अब प्रदेश में ओमिक्रॉन के 162 मामले सामने चुके हैं. हालांकि इनमें से 146 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 16 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा पहला दिन, 223 रन पर सिमटा भारत
Khelo India Youth Games Haryana 2021 scheduled to be held between February 5 and 14 have been postponed due to the current COVID19 situation: Sports Authority of India pic.twitter.com/nQyGU8RK9o
— ANI (@ANI) January 11, 2022
हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 71 हजार 594 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जबकि रिकवरी रेट 95.42 फीसदी है. प्रदेश में कुल 37287127 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मंगलवार को पहली डोज 1 लाख 12 हजार 786 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 1 लाख 8 हजार 141 लोगों को लगी हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us