John Cena Retirement: जॉन सीना ने लिया संन्यास, आखिरी फाइट नहीं जीत पाया दिग्गज

John Cena Retirement: दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपनी लास्ट फाइट गंटर के साथ की, जिसमें उन्हें हार मिली.

John Cena Retirement: दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपनी लास्ट फाइट गंटर के साथ की, जिसमें उन्हें हार मिली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
John Cena Retirement

John Cena Retirement

John Cena Retirement: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के महान रेसलरों में से एक जॉन सीना का सफर खत्म हो गया है. उन्होंने अपने 25 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया है. जॉन ने रविवार को गनथर के साथ आखिरी फाइट की, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह अपने रिटायरमेंट पर काफी मायूस दिखे और फाइट खत्म होने के बाद अपनी टी शर्ट और रिस्टबैंड रिंग में ही छोड़कर चले गए.

Advertisment

अपना आखिरी मैच हार गए जॉन सीना

दिग्गज रेसलर जॉन सीना को अपनी आखिरी फाइट में हार का सामना करना पड़ा. इस फाइट में सीना का सामना हुआ गनथर ने. गनथर ने मैच में लगातार सीना को कमजोर किया और मुकाबले के आखिरी पलों में स्लीपर लॉक्स से उन्हें कमजोर किया. ऐसा लग रहा था कि सीना हार मान चुुके हैं. सीना ने इससे पहले कुछ अच्छे दांव लगाए और गनथर को अपने कंधों पर उठाकर रिंग में पटका भी था. हालांकि, अंत में जॉनी सीना की हिम्मत जवाब दे गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

सीना ने 2002 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में कर्ट एंगल के खिलाफ WWE में डेब्यू किया. करियर की शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और वह रिलीज होने के करीब थे. 2004 में उन्होंने रेसलमेनिया में डेब्यू किया और बिग शो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती और इसके बाद फिर सीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

प्रोफेशनल रेसलिंग में सीना सोलह बार के विश्व चैंपियन है, तीन बार के वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन तथा रिकॉर्ड तेरह बार के डब्ल्यू डब्ल्यू ई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन हैं. इन प्रतियोगिताओं के अलावा, सीना ने WWE अमेरिकी चैम्पियनशिप भी चार बार और वर्ल्ड टैग टीम चैम्पियनशिप पाँच बार जीता है.

ये भी पढ़ें:Lionel Messi India Tour LIVE: लियोनल मेसी का हैदराबाद टूर हुआ खत्म, आज मुंबई पहुंचेगा दिग्गज

John Cena
Advertisment