/newsnation/media/media_files/2025/09/14/jasmine-lamboriya-2025-09-14-07-34-00.jpg)
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जैस्मिन लैम्बोरिया ने जीता गोल्ड Photograph: (Social Media)
Jasmine Lamboria: भारत की बेटी जैस्मिन लैम्बोरिया ने इंग्लैंड के लिवरपूल में कमाल कर दिया. दरअसल, जैस्मिन लैम्बोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने 57 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सोना जीतने के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. फाइनल मुकाबले में जैस्मिन की भिड़ंत पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा के साथ हुई, जहां उन्होंने अपनी विपक्षी सेरेमेटा को स्प्लिट निर्णय से मात दे दी. इससे पहले जैस्मिन लैम्बोरिया ने सेमीफाइनल में वेनेजुएला की कैरोलिना अल्काला को 5-0 से मात दी थी.
जैस्मिन लैम्बोरिया ने रचा इतिहास
बता दें कि जैस्मिन लैम्बोरिया की ये जीत भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चैंपियनशिप में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. वहीं उनकी प्रतिद्वंदी जूलिया सेरेमेटा ने पेरिस ओलंपिक्स-2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. बताया जा रहा है कि फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में जैस्मिन, जूलिया से पीछे चल रही थीं. लेकिन उन्होंने हौसला बनाए रखा और दूसरे राउंड में खेल में शानदार वापसी की और उसके बाद उन्होंने पूरे मैच के जबरदस्त पंच किए. जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने फाइनल मुकाबले को 4-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया.
Jasmine Lamboriya clinches Gold at the World Boxing Championship in Liverpool.
— ANI (@ANI) September 14, 2025
Source: Boxinf Federation Of India pic.twitter.com/6o2grqakuz
पेरिस ओलंपिक्स में अच्छा नहीं रहा था जैस्मिन का प्रदर्शन
फाइनल में गोल्ड जीतने के बाद जैस्मिन काफी खुश नजर आईं. इसके बाद उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक्स में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था, जिसके चलते उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा था, जिससे वह काफी निराश हुई थीं, लेकिन इस साल जैस्मिन लैम्बोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में जैस्मिन लैम्बोरिया ने भारत का मान बढ़ाया है वहीं पूजा रानी को निराशा हाथ लगी और वह 80 किग्रा कैटेगरी में सेमीफाइनल में हार गईं. जिससे उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला. सेमीफाइनल मुकाबले में पूजा रानी का मुकाबला एमिली एस्क्विथ से था.
ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: आज कितने बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच? भारतीय फैंस यहां देख सकेंगे LIVE
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सज चुका है मंच, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11