/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/10/football-63.jpg)
Football symbolic photo( Photo Credit : IANS)
साल 2020 खत्म होने से पहले एक और खिलाड़ी का निधन हो गया है. इस बार इटली के बड़े फुटबॉल खिलाड़ी पाओलो रोजी ने करीब 64 साल की उम्र में दम तोड़ दिया. खास बात ये है कि साल 1982 में इटली को फुटबॉल का विश्व कप जिताने में पाओलो रोजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसी साल यानी 1982 में पाओलो रोजी को गोल्डन बूट एंड गोल्डन बॉल दिया गया था. विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में पाओलो रोजी के गोल के दम पर इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से मात दी थी.
यह भी पढ़ें : ICC T20 Rankings : रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर, जानिए विराट कोहली और केएल राहुल की रैंकिंग
Paolo Rossi, the top scorer in Italy's 1982 World Cup-winning campaign, has died at the age of 64: Reuters
— ANI (@ANI) December 10, 2020
इससे पहले अभी 25 नवंबर को ही अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मारोडोना की भी मौत हो गई थी. एक बार फिर फुटबॉल के बड़े खिलाड़ी के निधन से फुटबॉल जगत में शोक की लहर है. पाओलो रोजी को अपने वक्त के बड़े फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर माना जाता था और वे बेस्ट फॉरवर्ड खिलाड़ी हुआ करते थे.
Source : Sports Desk