मिस्र वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने देश का बढ़ाया मान

मिस्र वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है. भारतीय खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Indian Players

Indian Players ( Photo Credit : NewsNation)

मिस्र वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Egypt World Kickboxing Championship) 2021 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है. इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड (Gold Medal), 8 सिल्वर (Silver Medal) और 7 ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतकर देश का मान बढ़ाया है. भारतीय खिलाड़ी 24 अक्टूबर को शाम 4 बजे आईजीआई (IGI) दिल्ली पहुंचे. इसके बाद कोविड परिक्षण और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर शाम 6 बजे हवाई अड्डे से बाहर आये. इसके बाद मीडिया सचिव अतुल शर्मा (Atul Sharma) ने सोमवार शाम 6 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फोटो सेशन के लिए सभी को बुलाया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ind vs New: मैच से पहले कोहली ने रिषभ पंत को टीम से निकालने की दी धमकी!

आपको बात दें कि किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष-अंतर्राष्ट्रीय कोच योगेश शादो (Yogesh Shado) और वी.एस. रावत (V.S. Rawat) के मार्गदर्शन में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. आइये एक नजर डालते हैं, भारतीय खिलाड़ियों ने कितने गोल्ड, कितने सिल्वर और कितने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. बात करें स्वर्ण पदक की तो भारतीय टीम ने 11 स्वर्ण पदक अपने नाम किया. तजामुल इस्लाम,लहरी मुत्तूर गिरीश, पल्लवी राज, जाह्नवी शर्मा, संजोत कौर, साध्वी शर्मा, दिव्य विकास वरपे, काजल, संतोख डोगरा, राजेंद्र घरती मगर, आशीष चंद ने स्वर्ण पदक जीता. 

यह भी पढ़ें: शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस शख्स के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- मेरा बेशकीमती प्यार

वहीं 8 खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ज्योति कुमारी, राधिका शंकर, गौरव कांताराम भोइर, अक्षत खरबंदा, चेतन जोशी, आमीर साहिल, साजन सिंह, अमित यादव ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि पूजा आर्य, हिमांशु गोयल, मोहित, आदित्य उबाले, जतिन दास, अजीत देवबर्मा और गौरव कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के कारण देश का मान बढ़ा है. 

 

 

kick Boxing Championship Gold Medal Amir Bronze Medal Yogesh Shado Egypt Silver Medal Egypt World Kickboxing Championship
      
Advertisment