भारतीय महिला टीम लगातार दूसरी बार बनी कबड्डी वर्ल्ड कप चैंपियन, PM मोदी ने तारीफ में कही ये बात

Kabaddi World Cup 2025: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2026 का खिताब अपने नाम कर लिया है. PM मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है.

Kabaddi World Cup 2025: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2026 का खिताब अपने नाम कर लिया है. PM मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Indian Kabaddi Womens Team won World Cup 2026

Indian Kabaddi Womens Team won World Cup 2026

Indian Womens Kabaddi Team: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में खेले गए फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है. भारत ने लगातार दूसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप चैंपियन बना है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया और विजयरथ पर सवार होते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Advertisment

भारतीय महिला कबड्डी टीम की हो रही जमकर तारीफ

चीनी ताइपे की टीम ने भी बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची थी. उन्होंने सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराया था. महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन भारतीय महिला टीम ने सभी को पछाड़ वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. 

भारतीय महिला टीम (Indian Women Kabaddi Team) के इस शानदार प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है. प्रो कबड्डी लीग में पुनेरी पलटन के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान अजय ठाकुर ने भी भारतीय महिला टीम की तारीफ की. वहीं  वहीं हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी.

पीएम मोदी भारतीय महिला कबड्डी टीम को दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय महिला कबड्डी टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, "कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाने के लिए हमारी महिला कबड्डी टीम को बधाई. खिलाड़ियों ने अद्भुत धैर्य, प्रतिभा और समर्पण का परिचय दिया है. यह जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी के खेल में आगे बढ़ने, बड़े सपने देखने और बड़े लक्ष्य देखने के लिए प्रेरित करेगी."

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup 2026 Schedule: 25 नवंबर को इतने बजे किया जाएगा टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, रोहित शर्मा रहेंगे मौजूद

Indian Kabaddi Team indian women kabaddi team Kabaddi World Cup 2026
Advertisment