India vs South Korea: भारत और कोरिया का मैच ड्रॉ पर हुआ खत्म, बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

India vs South Korea: हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और साउथ कोरिया के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों टीमों ने 2-2 गोल दागे.

India vs South Korea: हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और साउथ कोरिया के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों टीमों ने 2-2 गोल दागे.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs South Korea

India vs South Korea Photograph: (Social Media)

India vs South Korea: हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारतीय टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन साउथ कोरिया के खिलाफ सुपर-4 का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. भारत और साउथ कोरिया दोनों टीमों ने 2-2 गोल किए. हालांकि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबले बेहद ही रोमांच रहा. टीम इंडिया फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. 

भारत के एक गोल के बाद कोरिया ने दागे लगातार 2 गोल

Advertisment

साउथ कोरिया के एशिया कप के सुपर-4 मैच में पहला गोल भारत ने किया. मुकाबला शुरू होते ही हार्दिक सिंह ने पहला गोल किया, लेकिन इसके बाद साउथ कोरिया की टीम ने शानदार वापसी की और लगातार 2 गोल दाग दिए. गुजराज सिंह की गलती की वजह से कोरिया को एक पेनाल्टी स्ट्रोक मिल गया, जिसे कोरिया ने गोल कर स्कोर बराबरी कर ली. इसके बाद साउथ कोरिया को एक और पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे कोरिया ने गोल में तब्दील कर 2-1 की लीड ले लिया.

भारत के लिए मनदीप सिंह ने गोल कर की स्कोर बराबरी

साउथ कोरिया के लीड के एक समय लगा कि भारतीय टीम के हाथ से यह मैच निकल गया है, लेकिन फिर आखिरी क्वार्टर में भारत ने एक गोल कर स्कोर बराबर कर लिया. जिसके बाद मुकाबला बराबरी पर खत्म हो गया. भारत के लिए आखिरी में मनदीप सिंह ने गोल कर स्कोर को बराबर किया. इसके बाद दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. 

हॉकी एशिया में भारत नहीं हारा अब तक एक भी मैच

हॉकी एशिया कप 2025 में भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. इससे पहले खेले गए 3 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया. पहले मैच में भारत ने चीन को हराया. इसके बाद दूसरे मैच में जापान को हराया. वहीं तीसरे मैच में कजाखस्तान को 15 गोल यानी एकतरफा मैच में हराया. बता दें कि सुपर-4 में सभी टीमों की एक दूसरे से भिड़ंत होगी. इसके बाद टॉप-2 की दो टीमें हॉकी एशिया कप की फाइनल खेलेंगी.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: एशिया कप का वो रिकॉर्ड जो सिर्फ भुनेश्वर कुमार के नाम है दर्ज, टूटना है मुश्किल

यह भी पढ़ें:  ICC रैकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार, टॉप पर जमाए हुए हैं कब्जा

India vs South Korea hockey asia cup Hockey Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment