/newsnation/media/media_files/2025/09/03/team-india-asia-cup-2025-09-03-22-02-18.jpg)
Team India Asia Cup Photograph: (Social Media)
Asia Cup: एशिया कप 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाले है. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. बता दें कि इससे पहले 2016 और 2022 सिर्फ 2 बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. वहीं टी20 एशिया कप का एक रिकॉर्ड सिर्फ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है. चलिए जानते हैं कि आखिरी ये रिकॉर्ड क्या है.
टी20 एशिया कप में 5 विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं भुवनेश्वर कुमार
टी20 एशिया कप के इतिहास में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले भुवनेश्वर कुमार एकमात्र गेंदबाज हैं. टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज को सिर्फ 4 ओवर डालने को मिलते हैं. ऐसे में 5 विकेट लेना आसान नहीं होता है, लेकिन भुवी ने ये कारनामा किया है. भुवी ने साल 2022 में जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, तब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भुवी ने कितनी घातक गेंदबाजी की है.
इन गेंदबाजों ने टी20 एशिया कप में लिए हैं 4 विकेट
एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 4 विकेट लेने का कारनामा कर गेंदबाजों ने किया है. पाकिस्तान के शादाब खान, आमिर कलीम और मोहम्मद नवाज, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और प्रमोद मदुश्का, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और भारत के भुवनेश्वर कुमार एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में एक पारी में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार के नाम है टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. इस बार भुवी का रिकॉर्ड टूट सकता है, क्योंकि भारत के हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के राशिद खान इसके काफी करीब हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले भुवी का रिकॉर्ड कौन तोड़ता है.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल हुए टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह
यह भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप में सिर्फ 4 भारतीय कप्तानों ने जड़े हैं शतक, अब क्या सूर्या रचेंगे नया कीर्तिमान?