Advertisment

India Open:लक्ष्य सेन ने योंग को हराया, फाइनल में लोह से मुकाबला

लक्ष्य सेन जिस शटलर लोह से खिताबी मुकाबला खेलेंगे उनको वॉकओवर दिया गया है. इससे पहले दोनों खिलाड़ी पिछले से डच ओपन के फाइनल में आमने-सामने हुए थे. जिसमें पांचवीं वरीयता प्राप्त लोह ने बाजी मारी थी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Golden boy

Lakshya Sen ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दिग्गज शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने आज इंडिया ओपन में मलेशिया के एनजी त्जे योंग (NG Tze Yong) हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. लक्ष्य सेन विश्व चैंपियन (World Champion) के कांस्य पदक विजेता भी रहे हैं. उन्होंने अंतिम-4 मुकाबले में एनजी त्जे योंग (NG Tze Yong) हराने के साथ ही अपने पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है. उन्होंने योंग को पुरुष एकल सेमीफाइनल (Men's Singles Semifinal) के करीबी मुकाबले में 19-21, 21-16, 21-12 से हराया.

आपको बता दें कि लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) अब कल यानी रविवार को फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू (Loh Kean Yew) से खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे. लक्ष्य सेन जिस शटलर लोह से खिताबी मुकाबला खेलेंगे उनको वॉकओवर दिया गया है. इससे पहले दोनों खिलाड़ी पिछले से डच ओपन के फाइनल में आमने-सामने हुए थे. जिसमें पांचवीं वरीयता प्राप्त लोह ने बाजी मारी थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आखिरकार डिविलियर्स ने खोल ही दिया संन्यास का राज,जानें वजह

आज के मुकाबले की बात करें तो लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और एनजी त्जे योंग (NG Tze Yong) के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले गेम में मलेशियाई खिलाड़ी ने 21-19 से जीत दर्ज की. इसके बाद लक्ष्य ने वापसी करते हुए अगला गेम 21-16 से जीत लिया. तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य ने 21-12 से एनजी त्जे योंग पटखनी देकर फाइनल में जगह बना ली. आपको बता दें कि लक्ष्य सेन दो सुपर 100 खिताब जीते चुके है जिसमें डच ओपन और सारलोरलक्स ओपन शामिल है.

Lakshya Sen India Open लक्ष्य सेन India Open Badminton
Advertisment
Advertisment
Advertisment