ICC चेयरमैन जय शाह ने लियोनस मेसी को गिफ्ट की स्पेशल बैट, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट और टीम इंडिया की जर्सी भी दी

Lionel Messi: ICC चेयरमैन जय शाह ने लियोनस मेसी को एक स्पेशल बैट गिफ्ट की है. इतना ही नहीं शाह ने मेसी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट भी दी.

Lionel Messi: ICC चेयरमैन जय शाह ने लियोनस मेसी को एक स्पेशल बैट गिफ्ट की है. इतना ही नहीं शाह ने मेसी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट भी दी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Lionel Messi

Lionel Messi

Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ 3 दिन के लिए भारतीय दौरे पर आए हैं. आज उनके दौरे का तीसरा दिन है. तीसरे दिन मेसी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हैं, जहां उनके लिए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान आईसीसी चैयरमैन जय शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली मेसी से मिले. जय शाह ने मेसी को कई चीजे गिफ्ट की.

Advertisment

ICC चेयरमैन जय शाह ने लियोनस मेसी को गिफ्ट की बैट

जय शाह ने लियोनल मेसी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम इंडिया के ऑटोग्राफ किया हुआ बैट गिफ्ट की. जय शाह ने मेसी के अलावा उनके साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज को टीम इंडिया की जर्सी भी गिफ्ट की. 

जय शाह ने मेसी को दी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट

इतना ही टीम इंडिया की  इतनी ही नहीं जय शाह ने मेसी को अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टिकट भी दी. जय शाह ने जो टिकट दिया, तो 7 फरवरी को भारत और यूएस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का है.

यह भी पढ़ें:  Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी को ओवर के बीच गेंदबाजी करने से अंपायर ने रोका, पाकिस्तानी बॉलर की हो गई बेइज्जती

Jay Shah lionel messi
Advertisment