Advertisment

गिरफ्तारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम में शामिल किए गए हैरी मैग्वायर

मैग्वायर को आइसलैंड के खिलाफ पांच सितंबर और इसके तीन दिन बाद डेनमार्क के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. मैग्वायर ने अब तक इंग्लैंड की ओर से 26 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
harry maguire social

हैरी मैग्वायर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

मैनचेस्टर यूनाईटेड के डिफेंडर हैरी मैग्वायर को छुट्टियां मनाने के दौरान यूनान में गिरफ्तारी के बावजूद अगले महीने होने वाले यूएफा नेशन्स लीग के मैचों के लिए इंग्लैंड की फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है. पिछले हफ्ते माइकोनोस द्वीप पर झड़प के बाद मैग्वायर को हिरासत में लिया गया था लेकिन उन्हें इंग्लैंड वापस लौटने की स्वीकृति दे दी गई.

ये भी पढ़ें- IPL 2020 से पहले BCCI को बड़ा झटका, इस कंपनी ने छोड़ी स्‍पॉन्‍सरशिप

मैग्वायर को आइसलैंड के खिलाफ पांच सितंबर और इसके तीन दिन बाद डेनमार्क के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. मैग्वायर ने अब तक इंग्लैंड की ओर से 26 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. गेरेथ साउथगेट की टीम कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेली है. महामारी के कारण यूरोपीय चैंपियनशिप को भी अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Source : Bhasha

Sports News England Football Team Football News Football Harry Maguire
Advertisment
Advertisment
Advertisment