इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सैनसम सिर में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती

आर्सेनल के 61 साल के रक्षापंक्ति के इस पूर्व खिलाड़ी के ट्विटर हैंडल ने उनके इलाज की पुष्टि की. सैनसम 1986 विश्व कप में ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल वाले प्रकरण में शामिल थे.

आर्सेनल के 61 साल के रक्षापंक्ति के इस पूर्व खिलाड़ी के ट्विटर हैंडल ने उनके इलाज की पुष्टि की. सैनसम 1986 विश्व कप में ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल वाले प्रकरण में शामिल थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
football

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : https://twitter.com/IndianFootball)

इंग्लैंड के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी केनी सैनसम सिर में गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती हुए है. आर्सेनल के 61 साल के रक्षापंक्ति के इस पूर्व खिलाड़ी के ट्विटर हैंडल ने उनके इलाज की पुष्टि की. सैनसम 1986 विश्व कप में ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल वाले प्रकरण में शामिल थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास की टॉप-5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, पहले और दूसरे स्थान पर है एक ही जोड़ी

इंग्लैंड के लिए 86 मैच और दो विश्व कप (1982, 1986) में खेलने वाले इस खिलाड़ी के परिवार ने हालांकि चोट का कारण नहीं बताया लेकिन इस बात की पुष्टि की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया, ‘‘ केनी इस समय अस्पताल में बीमार हैं. उनकी देखभाल अच्छी तरह से की जा रही है और वह कोविड-19 से ग्रसित नहीं है.’’

Source : Bhasha

Sansom England Football Team Football News Sports News coronavirus
Advertisment