Federation Cup: 4 जून से पानीपत में खेला जाएगा टेनिस क्रिकेट फेडरेशन कप, सोनू सूद हैं लीग कमिश्नर

Federation Cup: इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (ITCF) की सदस्य संस्था टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TCAI) द्वारा फेडरेशन कप आयोजित किया जा रहा है.

Federation Cup: इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (ITCF) की सदस्य संस्था टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TCAI) द्वारा फेडरेशन कप आयोजित किया जा रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Federation Cup

Federation Cup Photograph: (Social media)

पानीपत (हरियाणा) June 1, 2025: ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (DLI) के निरीक्षण में छठवां टेनिस क्रिकेट फेडरेशन कप 4 जून से पानीपत में खेला जाएगा. 4 जून से 6 जून तक डे-नाइट फॉर्मेट में होने वाले इस 3 दिवसीय टूर्नामेंट में देशभर की 12 टीमें हिस्सा लेंगी और टाइटल के लिए दावेदारी पेश करेंगी. आपको बता दें, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का लीग कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा संगीत जगत के प्रसिद्ध आइकन सलीम मर्चेंट भी इस लीग का हिस्सा हैं.

Advertisment

रोमांचक फॉर्मेट को देगा मजबूती

इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (ITCF) की सदस्य संस्था टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TCAI) द्वारा फेडरेशन कप आयोजित किया जा रहा है. इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट सीरीज (रूस और पोलैंड के खिलाफ) में शामिल होने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों का सिलेक्शन इसी फेडरेशन कप से किया जाएगा.

इस बारे में बताते हुए टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीसीएआई) के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर ने कहा कि, 'ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के इस टूर्नामेंट को आयोजित करने और हमारा सपोर्ट करने के लिए हम उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उनका सपोर्ट टेनिस क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उनके सहयोग से हम इस रोमांचक फॉर्मेट को और अधिक मजबूती के साथ धरातल से जोड़ने की दिशा में अग्रसर हैं.'

टूर्नामेंट में आने वाले टैलेंटेड खिलाड़ियों को देखने के लिए हूं एक्साइटेड

फेडरेशन कप के बारे में बात करते हुए ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट चेतन्य नंदा ने कहा कि, 'हम फेडरेशन कप में आने वाली प्रतिभाओं को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. हम टेनिस क्रिकेट के भविष्य में विश्वास रखते हैं और यह कप अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार करने और निखारने की दिशा में एक सटीक कदम है. हम भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट्स को प्रायोजित करते रहेंगे, ताकि छोटे जिलों के खिलाड़ियों को मंच मिल सके. इसके अलावा होने वाली ड्रीम लीग ऑफ इंडिया टूर्नामेंट की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.'

सर्वोटेक स्पोर्ट्स ने टेनिस बॉल क्रिकेट के इस अनूठे प्रारूप ड्रीम लीग ऑफ इंडिया की शुरुआत मई 2025 में की थी. इस लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के दौरान स्काउट्स देशभर में खेले जा रहे टूर्नामेंट पर नजर रखेंगे, जो सिलेक्शन प्रोसेस का हिस्सा होगा.

ये 12 टीमें लेंगी हिस्सा

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, गोवा, बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, विदर्भ, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई और मध्य प्रदेश.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चार मैचों से रहे बाहर, फिर भी अन्य गेंदबाजों से आगे निकले बुमराह, इस मामले में बने नंबर-1

sports news in hindi cricket news in hindi Federation Cup
Advertisment