Advertisment

Doha Diamond League : नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, दोहा डायमंड लीग में जीता गोल्ड मेडल

Neeraj Chopra Wins Doha Diamond League : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिर से इतिहास रच दिया है. उन्होंने दोहा डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है. दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंक दिया. इसके बाद उन्होंने जितनी भी कोशिशें की, वो इससे कम रहीं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra( Photo Credit : Twitter/Doha Diamond League)

Advertisment

Neeraj Chopra Wins Doha Diamond League : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिर से इतिहास रच दिया है. उन्होंने दोहा डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है. दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंक दिया. इसके बाद उन्होंने जितनी भी कोशिशें की, वो इससे कम रहीं. लेकिन बाकी कोई खिलाड़ी भी इस दूरी को पार नहीं कर सका और नीरज चोपड़ा के नाम गोल्ड मेडल दर्ज हो गया. पिछले साल फिटनेस की समस्याओं के चलते उन्होंने डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया था, और इस बार उन्होंने गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया है.

बेहद कड़ा था फाइनल मुकाबला

दोहा डायमंड लीग का फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा था. नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड हासिल कर लिया, तो टोक्यो ओलंपिक में उनके ठीक पीछे रहे चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च यहां भी उसने ठीक पीछे रह गए. उन्होंने 88.63 मीटर दूर भाला फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, तीसरे नंबर पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे. वो महज 85.88 मीटर की दूरी ही तय कर सकें. वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर 82.62 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे. पांचवें स्थान पर मोल्डोवा के एंड्रियन मर्डारे रहे, उन्होंने 81.67 मीटर दूर तक भाला फेंका. 

ये भी पढ़ें : RR vs GT: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी, 13.5 ओवर में खत्म किया मैच, राजस्थान को 9 विकेट से हराया

दोहा डायमंड लीग का रिकॉर्ड बहुत बड़ा

दोहा में जैवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में जर्मनी के थॉमस रोहलर के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. उन्होंने 5 मई 2017 को 93.90 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था. हालांकि अभी तक नीरज चोपड़ा 90 मीटर के मार्क को पार नहीं कर सके हैं. नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो नेशनल रिकॉर्ड भी है.

HIGHLIGHTS

  • दोहा डायमंड लीग में भारत का डंका
  • नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता और बने चैंपियन
  • पिछले साल वो फिटनेस के चलते रहे थे टूर्नामेंट से दूर
Olympic Champion Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra Wins Doha Diamond League Neeraj Chopra wins Gold Doha Diamond League star javelin thrower Neeraj Chopra
Advertisment
Advertisment
Advertisment