logo-image

RR vs GT: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी, 13.5 ओवर में खत्म किया मैच, राजस्थान को 9 विकेट से हराया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. 11 के स्कोर पर राजस्थान ने बटलर के रूप में पहला विकेट गंवाया. बटलर को हार्दिक ने अपने शिकार बनाया. वह मजह 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके

Updated on: 05 May 2023, 10:25 PM

नई दिल्ली:

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match Update: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन राजस्थान का पहले बल्लेबाजी करना भारी पड़ गया. राजस्थान की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 118 रनों पर सिमट गई. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया. गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने 34 गेंदों में 41 और हार्दिक पांड्या ने 15 रनों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली. 

119 रनों की आसान टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन 71 रनों के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को पहला विकेट दिलाया. उन्होंने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया. गिल 35 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक और साहा ने टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: टीवी पर सबसे ज्यादा इस टीम के देखें जा रहे हैं मैच, BARC ने किया खुलासा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. 11 के स्कोर पर राजस्थान ने बटलर के रूप में पहला विकेट गंवाया. बटलर को हार्दिक ने अपने शिकार बनाया. वह मजह 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद जोशुआ लिटिल ने संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया. सैमसन 20 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन को राशिद खान ने 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. शानदार शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. राजस्थान की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 188 रनों पर ही सिमट गई.

राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. वहीं गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल के खाते में 1-1 विकेट गया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 का वह 1 ओवर जिसे धोनी कभी नहीं भूलेंगे! इस गेंदबाज ने छीनी थी जीती हुई बाजी