Neeraj Chopra Best Throw: देश की आन बान शान गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया है. जहां, पूरा देश आईपीएल 2025 और रोहित शर्मा व विराट कोहली के रिटारयमेंट की बात कर रहा है, वहीं नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज ने आखिरकार 90 मीटर क्रॉस कर ही लिया है और अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया.
नीरज चोपड़ा ने दर्ज कराया अपना नया बेस्ट
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग के दौरान आखिरकार 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया. नीरज अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंककर इस बैरियर को पार करने वाले 25वें व्यक्ति बन गए. 27 साल का ये खिलाड़ी अपने करियर के दौरान कई बार इस आंकड़े के करीब पहुंचा, लेकिन उनका पिछला बेस्ट प्रदर्शन स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर था.
नीरज चोपड़ा के तीनों थ्रो
दोहा डायमंड लीग में चोपड़ा ने 90.23 मीटर का भाला फेंका. नीरज ने अपने पहले प्रायस में उन्होंने 88.44 मीटर का थ्रो किया था, जबकि दूसरा प्रयास नॉर्मल रहा. फिर अपने तीसरे प्रयास में स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने करियर का बेस्ट थ्रो किया.
ऐसे आगे बड़ा खेल
दोहा में खेली जा रही डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा से सभी को काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने उम्मीद के अनुसार ही प्रदर्शन किया. नीरज ने शुरुआती बढ़त हासिल करने के लिए 88.44 मीटर की सनसनीखेज थ्रो के साथ शुरुआत की. इसके साथ, 27 साल के टोक्यो में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिसमें कट ऑफ 85.5 मीटर था. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पीटर्स 85.64 के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि केशोर्न वालकॉट 84.65 के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
नीरज का दूसरा थ्रो फाउल था, लेकिन बाकी खिलाड़ी अभी भी भारतीय स्टार द्वारा अपने पहले प्रयास में निर्धारित स्तर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे थे. अपने तीसरे प्रयास में, नीरज ने एक और शानदार थ्रो फेंका, जो 90.23 मीटर दूर जाकर गिरा और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए. जैसे ही उन्होंने थ्रो किया, 27 वर्षीय खिलाड़ी को पता चल गया कि उन्होंने उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसे नीरज ने जोरदार अंदाज में सेलिब्रेट किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs KKR मैच चढ़ा बारिश की भेंट, तो किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?