कौन हैं अंकुश भारद्वाज? जिन पर 17 साल की महिला शूटर से यौन शोषण का लगा आरोप

Ankush Bharadwaj नाम के एक शूटिंग कोच पर नाबालिक महिला खिलाड़ी के साथ शौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. अब पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Ankush Bharadwaj नाम के एक शूटिंग कोच पर नाबालिक महिला खिलाड़ी के साथ शौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. अब पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
sexual assault case

sexual assault case Photograph: (Freepik)

Ankush Bharadwaj: खेल का क्षेत्र काफी बड़ा है. खेल में कोच और खिलाड़ी का रिश्ता काफी भरोसेमंद और पवित्र माना जाता है, लेकिन आज कल इस रिश्ते को लगातार शर्मसार होना पड़ा रहा है. अब एक बार फिर खेल के मैदान से ऐसे खबर सामने आई है, जिसने खेल जगत को शर्मिंदा कर दिया है. शूटिंग जगत में एक कोच ने अपनी खिलाड़ी के साथ मर्यादाएं लांघ दी हैं.

Advertisment

दरअसल, नेशनल पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर शौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. उन पर एक 17 साल की राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज ने ये आरोप लगाया है. अब ये पूरा मामला पुलिस के पास तक पहुंच चुका है, जहां पर इस मामले की गंभीरता के साथ जांच हो रही है. तो आइए जानते हैं कि कौन हैं अंकुश भारद्वाज.

कौन हैं अंकुश भारद्वाज 

अंकुश भारद्वाज हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं. वो भारत के एक राष्ट्रीय शूटिंग कोच हैं. उनका निशानेबाजी का सफर 2005 में NCC (नेशनल कैडेट कोर) कैंप से की थी. वो देहरादून स्थित 'जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स' से प्रषिक्षण ले चुके हैं, जहां उन्होंने प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा के छोटे भाई सुभाष राणा से कोचिंग ली है.

अंकुश भारद्वाज ने 2008 के कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में 50-मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में गोल्ड जीता था. इसके 2 साल बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बीटा ब्लॉकर्स के लिए पॉज़िटिव टेस्ट आने के बाद उन्हें डोपिंग के लिए बैन कर दिया था. उन्होंने 2012 में वापसी की और इंटरनेशनल मुकाबलों में मेडल जीते.

इस समय अंकुश भारद्वाज मोहाली में रहते हैं और सेक्टर 86 में साल्वो शूटिंग रेंज चलाते हैं. उनकी शूटिंग एकेडमी की कई ब्रांच हैं. भारद्वाज नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा अपॉइंट किए गए 13 नेशनल पिस्टल कोच में से एक हैं. उनकी शादी दो बार की ओलंपियन अंजुम मौदगिल से हुई है.

आरोप लगाने वाली महिला शूटर के माता-पिता नोएडा में रहते हैं और वह चंडीगढ़ में पढ़ रही है. वह 2017 से शूटर की ट्रेनिंग ले रही है और पिछले साल भारद्वाज से ट्रेनिंग शुरू की थी.

पोस्को एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

पीड़िता 17 साल की नाबालिग है, ऐसे में ये मामला पोस्को (POCSO) एक्ट के तहत दर्ज हुआ है. इस शौन शोषण मामले के सामने आते ही नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है. NRAI सचिव पवन कुमार सिंह ने कहा है कि, जब तक जांच पूरी नहीं होती, कोच अंकुश भारद्वाज सस्पेंड रहेंगे. 

आपको बता दें कि मंगलवार यानी 6 जनवरी 2026 को 17 साल की नेशनल महिला शूटर के परिवार ने नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल कर रही है.

क्या है पूरा मामला 

ये पूरी घटना नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के समय हुई. एफआईआर के अनुसार कोच ने 17 साल की महिला शूटर को फरीदाबाद के एक होटल में खेल  के बारे में चर्चा करने के लिए बुलाया. कोच पहले महिला खिलाड़ी से होटल में मिला चाहता था, लेकिन उसने बाद में दबाव डालकर उसे कमरे में बुलाया और उसके साथ गलत काम को अंजाम दिया. कोच ने महिला खिलाड़ी को उसका करियर बर्बाद करने और प्लेयर के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 

फरीदाबाद के महिला पुलिस स्टेशन में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. इस मामले पर फरीदाबाद पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर यशपाल यादव ने कहा, 'मामले की गंभीरता को देखते हुए, हमने होटल एडमिनिस्ट्रेशन से घटना वाले दिन के सभी CCTV कैमरा फुटेज तुरंत शेयर करने को कहा है, ताकि नाबालिग लड़की के आरोपों की पुष्टि की जा सके'.

ये भी पढ़ें : Basketball Player Death: किसकी लापरवाही से गई हार्दिक की जान? कांग्रेस ने उठाए सवाल, BJP ने लिया एक्शन

POCSO molestation Ankush Bharadwaj
Advertisment