Asian Cup Table Tennis: मनिका बत्रा का कमाल, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला

मनिका बत्रा ने तीन बार की एशियन चैंपियन खिलाड़ी को मात दिया है. हिना हयात नंबर 6 टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. जिनको मनिका बत्रा ने 4-2 से मात देकर पदक अपने नाम किया है

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Manika Batra

Manika Batra( Photo Credit : File Photo)

दिग्गज भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) ने एशियन कप टेबल टेनिस प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है. मनिका बत्रा ने एशियाई कप टेबल टेनिस में हिना हयाता (Hina Hayata) को मात देते हुए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम कर लिया है. मनिका बत्रा ने तीन बार की एशियन चैंपियन खिलाड़ी को मात दिया है. हिना हयात नंबर 6 टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. जिनको मनिका बत्रा ने 4-2 से मात देकर पदक अपने नाम किया है. 

Advertisment

एशियन कप 2022 (Asian Cup 2022) के इस सफर में मनिका बत्रा (Manika Batra) को जापान की मीमा इतो ने सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था. मीमा इतो ने मनिका बत्रा को 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4)  से हराने में सफलता हासिल की थी. मीमा इतो (Mima Ito) चौथी वरियता खिलाड़ी हैं. जबकि मनिका बत्रा गैर वरियता खिलाड़ी हैं. एशियन कप 2022 में एक करोड़ 63 लाख रुपए की इनाम राशि मिलती है. इस टूर्नामेंट मनिका बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. 

यह भी पढ़ें: Fifa WC: फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट क्यों दिया जाता है? जानें पूरा मामला

मनिका बत्रा (Manika Batra) एशियाई कप के इतिहास में बतौर भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हुईं हैं. मनिका बत्रा से पहे अचंता शरत कमल (Achanta Sharat Kamal) के साथ ही जी साथियान (G Sathiyan) 6ठें पायदान पर बने रहने में सफल हुए थे. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड रैंकिंग के खिलाड़ी 16 क्वालीफाई करके हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में मनिका बत्रा के लिए सेमीफाइनल तक का सफर तय करना बहुत बड़ी बात है.  

यह भी पढ़ें: Fifa WC: वर्ल्ड कप का आनंद लेने कतर जा रहे हैं तो बरतें ये सावधानी, हो सकती है जेल

आपको बता दें कि मनिका बत्रा (Manika Batra) ने शुक्रवार के खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चेन सू यू  को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. क्वार्टर फाइनल में चेन सू यू (Chen Soo Yu) को  हराकर मनिका बत्रा पहली भारतीय महिला बन गईं थी.

Source : Sports Desk

Asian cup manika batra bronze medal asian cup table tennis manika batra in asia cup asian cup 2022 manika batra
      
Advertisment