Advertisment

मेजर लीग बेसबॉल के 31 खिलाड़ी और सात स्टाफ पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

ट्रेनिंग बहाल होने के दौरान ये परीक्षण किये गये. एमएलबी और खिलाड़ियों के संघ ने शुक्रवार को नतीजों की घोषणा की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
baseball

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : wikimedia )

Advertisment

मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के 31 खिलाड़ी और सात स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. ट्रेनिंग बहाल होने के दौरान ये परीक्षण किये गये. एमएलबी और खिलाड़ियों के संघ ने शुक्रवार को नतीजों की घोषणा की. टीमों ने लीग के कोरोना वायरस के कारण 12 मार्च से निलंबित होने के बाद पहली बार ट्रेनिंग शुरू की थी.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने अभ्यास के लिए फार्महाउस में ही बना डाली पिच, गेंदबाजी करते हुए शेयर किया वीडियो

इस दौरान 30 टीमों की जांच में 19 टीमों में ये मामले पॉजिटिव आये. नमूनों के नतीजों को दक्षिण जोर्डन में खेल चिकित्सा शोध एवं परीक्षण प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. 3185 नमूने एकत्रित किये गये थे.

Source : Bhasha

Sports News covid-19 Baseball Major League Baseball MLB coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment