/newsnation/media/media_files/2025/10/03/mirabai-chanu-2025-10-03-08-16-22.jpg)
भारतीय वेटलिफ्टिंग का चमकता सितारा मीराबाई चानू एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. नॉर्वे के फोर्डे शहर में आयोजित विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि यह मीराबाई का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीसरा मेडल है, जिससे वह भारत की तीसरी सबसे सफल वेटलिफ्टर बन गई हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल अपने नाम किए हैं.
तीसरा मेडल इतिहास में दर्ज
मीराबाई चानू ने इससे पहले 2017 में गोल्ड और 2019 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2025 में जीता गया यह सिल्वर मेडल न केवल उनकी निरंतरता को दर्शाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि वह अभी भी वेटलिफ्टिंग की दुनिया में टॉप लेवल पर बनी हुई हैं. इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर भारत के खेल इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है.
भारतीय वेटलिफ्टिंग में नया मुकाम
अपने करियर की इस नई उपलब्धि के साथ मीराबाई अब कर्णम मल्लेश्वरी और कुंजारानी देवी जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए कई मेडल जीते थे. लेकिन खास बात यह है कि मीराबाई की निरंतरता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन की स्थिरता उन्हें एक अलग मुकाम पर खड़ा करती है.
Mirabai Chanu claims silver medal in 48kg division at World Weightlifting Championships 2025
— ANI Digital (@ani_digital) October 2, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/KTzDzX6KSm#MirabaiChanu#weighlifting#silver#medalpic.twitter.com/F5owgPoXU2
नॉर्वे में चानू ने ऐसे किया कमाल
फोर्डे में हुए इस मुकाबले में मीराबाई चानू ने कुल वजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों कैटेगरी में आत्मविश्वास के साथ लिफ्ट पूरी की, और कांटे की टक्कर में सिल्वर मेडल हासिल किया. उनके प्रदर्शन ने यह दिखा दिया कि वह अभी भी ओलंपिक 2028 की दावेदारों में सबसे आगे हैं.
आगे क्या?
इस शानदार जीत के बाद मीराबाई चानू ने कहा कि यह सिर्फ एक और कदम है ओलंपिक की तैयारी में. दरअसल उनका लक्ष्य अब 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक है. जहां वह गोल्ड जीतने का सपना संजोए हुए हैं. पूरा भारत उनके इस लक्ष्य में उनके साथ है.
यह भी पढ़ें - शीतल देवी के जज्बे को पूरा देश कर रहा सलाम, पैरा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक