IPL 2025: युवराज सिंह की होगी आईपीएल में एंट्री, बन सकते हैं इस चैंपियन टीम के कोच

Yuvraj Singh: आईपीएल 2025 में युवराज सिंह बतौर कोच या मेंटर एंट्री कर सकते हैं. वे एक चैंपियन टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

Yuvraj Singh: आईपीएल 2025 में युवराज सिंह बतौर कोच या मेंटर एंट्री कर सकते हैं. वे एक चैंपियन टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Yuvraj Singh can become coach of Gujarat Titans in IPL 2025 reports

IPL 2025: युवराज सिंह की होगी आईपीएल में एंट्री( Photo Credit : Social Media )

Yuvraj Singh IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की बतौर कोच आईपीएल में एंट्री होने वाली है. ताजा रिपोर्टों के मुताबिक युवराज आईपीएल 2025 में एक चैंपियन टीम के साथ जुड़ सकते हैं. वेस्टइंडीज, अमेरिका में हुई टी 20 विश्व कप 2024 में आईसीसी द्वारा ब्रैंड एंबेसडर बनाए गए युवराज सिंह हाल में में फिल्ड  पर भी दिखे और उनकी कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीता था. इस खिताबी जीत के बाद अब युवराज नई भूमिका में दिखने वाले हैं. 

इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं युवराज 

Advertisment

रिपोर्टों के मुताबिक युवराज सिंह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कोच या मेंटर की भूमिका में दिख सकते हैं. रिपोर्टों के मुताबिक जीटी के हेड कोच आशीष नेहरा और निदेशक विक्रम सोलंकी अगले सीजन से पहले टीम से अलग हो सकते हैं. युवराज आशीष नेहरा को बतौर कोच रिप्लेस कर सकते हैं फिर टीम उन्हें मेंटर बना सकती है. युवराज ने कुछ माह पूर्व अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे जीटी की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन तब आशीष नेहरा ने मना कर दिया है. बदलते परिदृश्य में युवराज अब नेहरा को रिप्लेस कर सकते हैं. बता दें कि युवराज के पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

टीम के मालिकाना हक में भी हो सकता है बदलाव 

सीवीसी कैपिटल ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 में खरीदा था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी और आशीष नेहरा की कोचिंग में टीम अपने पहले सीजन में ही चैंपियन रही थी जबकि आईपीएल 2023 के फाइनल में उसे सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 2024 में हार्दिक पांड्या टीम से अलग हो गए थे और टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले खबर आई थी कि सीवीसी कैपिटल गुजरात टाइटंस की हिस्सेदारी बेच रहा है. अडानी ग्रुप टीम खरीदने की रेस में सबसे आगे है. यह डील फरवरी 2025 के बाद हो सकती है. इस तरह आईपीएल 2025 में जीटी बिल्कुल नए अंदाज में दिखेगी. 

यह भी पढ़ें- ओलंपिक इतिहास में इस देश के नाम है सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड, 1000 से ज्यादा जीते GOLD

Source : Sports Desk

Yuvraj Singh can become coach of Gujarat Titans IPL 2025 cricket news in hindi sports news in hindi Yuvraj Singh Gujarat Titans Yuvraj Singh in IPL 2025
Advertisment