Advertisment

ओलंपिक इतिहास में इस देश के नाम है सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड, 1000 से ज्यादा जीते GOLD

Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक का 26 जुलाई से आगाज होने जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा किस देश ने मेडल जीते हैं. चलिए इस ऑर्टिकल में बताते हैं...

author-image
Roshni Singh
New Update
Paris Olympics

ओलंपिक इतिहास में इस देश के नाम है सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होने में महज कुछ दिन बाकी रह गया है. पेरिस ओलंपिक का 26 जुलाई से शुरुआत होगी और यह 11 अगस्त तक चलेगा. ओलंपिक में कुल 206 देश हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. इन देशों के 10,500 एथलीट मेडल जीतने के इरादे से उतरेंगे. भारत की ओर से कुल 117  एथलीट पेरिस ओलंपिक में भाग लेंगे. ओलंपिक के इतिहास के अबतक सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले देश की बात करें तो आप जानकर हैरान हो जाएंगे. चलिए जानते हैं कि ओलंपिक के इतिहास में किस देश ने सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं.

Advertisment

ये देश ओलंपिक इतिहास में सबसे सफल

ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है. अमेरिका ने ओलंपिक में कुल 1061 गोल्ड, 830 सिल्वर और 738 बॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. अमेरिका के नाम ओलंपिक में कुल 2629 मेडल दर्ज हैं. वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर किसी देश का नहीं बल्कि एक संघटन सोवियत संघ (USSR) का नाम है.

साल 1991 के बाद से USSR अब अस्तित्व खत्म हो गया. पहले कई देश मिलकर USSR का गठन करते थे. USSR ने ओलंपिक में कुल 1010 मेडल जीते थे, जिसमें 395 गोल्ड, 319 सिल्वर और 296 बॉन्ज मेडल शामिल थे. अमेरिका और USSR के अलावा किसी भी अन्य देश ने ओलंपिक के इतिहास में 1000 से ज्यादा मेडल नहीं जीते हैं.

ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन

बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अबतक कुल 35 मेडल्स जीत लिए हैं. इनमें से 10 गोल्ड, 9 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज हैं. 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा 7 मेडल हासिल किए थे. जिसमें 1 गोल्ड मेडल था. इससे पहले भारत ने ओलंपिक में एक साथ इतने मेडल नहीं जीते थे. टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इस बार भी भारत को ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से काफी उम्मीदें हैं. फैंस इस बार दहाई आंकड़े को पार करने की उम्मीद क र रहे हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : Sports Desk

Paris Olympics 2024 Paris Olympics News country won most medals at olympics history Paris Olympics which country won most medals at olympics sports news in hindi olympics medal olympics history Olympics 2024 Paris Olympics News in hindi
Advertisment
Advertisment