IPL 2025: आईपीएल 2025 में सभी 10 टीम के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें RR टीम ने खरीदा है. आइए जानें सभी 10 टीमों में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें RR टीम ने खरीदा है. आइए जानें सभी 10 टीमों में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Youngest and oldest players from all 10 teams in IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमों के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है और इस बार इस क्रिकेट लीग में युवा खिलाड़ी और अनुभवी खिलाड़ी एक बार फिर साथ खेलते नजर आएंगे. जहां एक तरफ एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी अपनी टीम के लिए खेल सकते हैं.. आइए जानते हैं सभी 10 टीमों में कौन सा खिलाड़ी सबसे युवा और सबसे उम्रदराज है.

Advertisment

1. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

राजस्थान रॉयल्स इस बार आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में शामिल किया है. वैभव की उम्र सिर्फ 13 साल है, और वे न केवल राजस्थान रॉयल्स, बल्कि पूरे आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. वहीं, राजस्थान के सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी संदीप शर्मा हैं, जिनकी उम्र 31 साल 198 दिन है.

2. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस टीम के सबसे युवा खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ हैं, जिनकी उम्र 18 साल 93 दिन है. वहीं, टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी हैं, जिनकी उम्र 43 साल 148 दिन है.

3. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे युवा खिलाड़ी 21 साल 190 दिन के नीतीश कुमार रेड्डी हैं. वहीं, टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सचिन बेबी हैं, जिनकी उम्र 35 साल 349 दिन है.

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में 19 साल 212 दिन के स्वास्तिक चिकारा सबसे युवा खिलाड़ी हैं. जबकि टीम के सबसे अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिनकी उम्र 36 साल 27 दिन है.

5. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब किंग्स में 19 साल 239 दिन के मुशीर खान सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जबकि टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिनकी उम्र 36 साल 49 दिन है.

6. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

मुंबई इंडियंस में 18 साल 277 दिन के अल्लाह गजनफर सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जबकि रोहित शर्मा (37 साल 217 दिन) सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं.

7. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में डेविड मिलर (35 साल 175 दिन) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जबकि 19 साल 332 दिन के अर्शिन कुलकर्णी सबसे युवा खिलाड़ी होंगे.

8. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी (19 साल 180 दिन) हैं, जबकि सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मोईन अली (37 साल 167 दिन) हैं.

9. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स में 20 साल 124 दिन के विपराज निगम सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जबकि 40 साल 142 दिन के फाफ डुप्लेसी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.

10. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

गुजरात टाइटंस में 20 साल 40 दिन के कुमार कुशाग्र सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जबकि टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ईशांत शर्मा (36 साल 93 दिन) होंगे.

आईपीएल 2025 में क्रिकेट का मजा दोगुना होने वाला है, बस इंतजार कीजिए इस जबरदस्त क्रिकेट लीग का देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस बार बाजी मारेगी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये स्टार बल्लेबाज, खेल चुका है आईपीएल में 145 मैच.

IPL 2025 IPL 2025 news ipl 2025 news in hindi
      
Advertisment