WPL 2025 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है. विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 14 फरवरी से आगाज होगा. वहीं फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में होगा. इसबार WPL के मैच देश के 4 शहरों में खेले जाएंग. इस सीजन के पहले मुकाबले डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स की भिड़ंत होगी.
इन चार शहरों में खेले जाएंगे WPL 2025 के मैच
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के सभी मैच भारत के 4 शहरों में खेले जाएंगे. 14 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक वडोदरा में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं 20 फरवरी को कोई मैच नहीं है. जबकि 21 फरवरी से लेकर एक मार्च तक बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 8 मैचों का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 3 मार्च से 8 मार्च तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में WPL 2025 के कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे.
एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा
मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 2 अहम मुकाबले एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाएगा. 13 मार्च को यहां एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. जबकि 15 मार्च को इसी मैदान पर फाइनल होगा. बता दें कि लखनऊ में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे. यूपी वारियर्ज की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलने उतरेगी. लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर कुल 3 मैच खेलेगी. बता दें कि पिछले सीजन आरसीबी ने खिताब पर कब्जा जमाया था. इस बार स्मृति मंधाना की टीम अपने खिताब को डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें: 'खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को...', Rohit Sharma और Virat Kohli के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर युवराज का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 200 के स्ट्राइक रेट से विजय हजारे ट्रॉफी में रन बना रहा दिल्ली कैपिटल्स के 50 लाख वाला खिलाड़ी, खुशी से झूम रही होगी DC