Rohit Sharma and Virat Kohli: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के घरेलू क्रिकेट में खेलने पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल युवराज सिंह का मानना है कि विराट और रोहित को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर दोनों दिग्गज डोमेस्टिक क्रिकेट का हिस्सा होते हैं तो फॉर्म से ऊबरने में मदद मिल सकती है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित और कोहली दोनों फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद से ही दोनों के घरेलू क्रिकेट में खेलने की मांग उठ रही है.
युवराज सिंह ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर क्या कहा?
युवराज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर कहा, "घरेलू क्रिकेट में हर खिलाड़ी को खेलना चाहिए. इससे खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को फायदा मिलता है और उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन में काफी सुधार होता है."
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप होते रहे. हाल ऐसा रहा है कि भारतीय कप्तान को आखिरी टेस्ट यानी सिडनी में खेले गए पांचवे टेस्ट की प्लेइंग 11 से खुद को बाहर रखना पड़ा. वहीं, विराट कोहली ने सीरीज का आगाज तो शतक के साथ किया था, लेकिन इसके बाद से वो लगातार फ्लॉप रहे. इस सीरीज के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी जा रही है.
रोहित-कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों मुंबई की रणजी टीम से जुड़े हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित मुंबई के लिए रणजी खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं विराट कोहली को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है कि वो भी दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं. हालांकि उन्हें लेकर भी कोई ऑफिसियल अपडेट सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 200 के स्ट्राइक रेट से विजय हजारे ट्रॉफी में रन बना रहा दिल्ली कैपिटल्स के 50 लाख वाला खिलाड़ी, खुशी से झूम रही होगी DC
यह भी पढ़ें: BBL: LIVE मैच में स्टेडियम में हुआ बड़ा हादसा, रोकना पड़ गया मैच, VIDEO वायरल