BBL: बिग बैश लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस बीच एक मैच के दौरान मैदान पर बड़ा हादसा हो गया. टूर्नामेंट का 36वां मैच गाबा में खेला जा रहा था, जिसमें स्टेडियम में आग लग गई और मैच को थोड़ी देर तक रोकना पड़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
BBL के दौरान स्टेडियम में लगी आग
बिग बैश लीग के 36वें मैच में हादसा टल गया. दरअसल, गाबा स्टेडियम में ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के बीच एक मुकाबला खेला गया. 5वें ओवर के शुरू होने से पहले डीजे एरिया में आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर सुरक्षाकर्मी और पुलिस तुरंत हरकत में आई और भागकर डीजे एरिया के पास आए.
उन्होंने चुस्ती-फुर्ती से आसपास बैठे लोगों को वहां से हटाया और जगह को खाली कराया. हालांकि, वक्त रहते ही आग को काबू में कर लिया गया और किसी भी तरह की जान-मान की हानि नहीं हुई और थोड़ी ही देर में मैच दोबारा से शुरू हो गया. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स सिंपैथी दिखा रहे हैं, तो वहीं कुछ मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं की आखिर ऐसे कैसे अचानक आग लग गई.
होबार्ट हरिकेंस ने दर्ज की जीत
होबार्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट की टीम ने 20 ओवर में 201 रन बनाए और विपक्षी टीम को 202 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ी और आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया और 5 विकेट से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: 'मुझे द्रविड़ पसंद हैं, लेकिन...', अश्विन ने टीम इंडिया को ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के अलीबाग वाले घर के पड़ोस में रहते हैं ये सेलिब्रिटीज, सबके फेवरेट हैं लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने जिसे सिर्फ 20 लाख में खरीदा, उसने लगाया तमतमाता हुआ शतक