WPL 2025: रोमांचक मुकाबले में RCB ने MI को 11 रन से हराया

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने एमआई को हरा दिया. आरसीबी की सीजन की ये तीसरी जीत थी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WPL 2025 RCB beat Mumbai Indians by 11 runs in its last league match

WPL 2025: रोमांचक मुकाबले में RCB ने MI को 11 रन से हराया (X )

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. 8वें मैच में आरसीबी की ये तीसरी जीत थी. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने मुंबई पर  रन से जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी. सजीवन सजना ने 2 बड़े छक्के लगाकर मैच लड़ाने की कोशिश की. उनका ये प्रयास नाकाफी रहा और टीम 11 रन से हार गई.

Advertisment

ब्रंट के अलावा फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर

200 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. नेट सेवियर ब्रंट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. ब्रंट ने 35 गेंद पर 2 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 69 रन की पारी खेली. हेली मैथ्यूज 19, अमेलिया केर 9, कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 और अमनजोत कौर 17 रन बनाकर आउट हुई. पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना सकी और11 रन से मैच हार गई. 

स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी 

स्नेह राणा की अगुआई में आरसीबी ने शानदार तरीके से 199 रन को डिफेंड किया. राणा टीम के लिए श्रेष्ठ गेंदबाज रही. 4 ओवर में 26 रन देकर उन्होंने 3 विकेट झटके. जॉर्जिया वेयरहम ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिए. हिदर ग्राहम सबसे महंगी रही 4 ओवर में 47 रन लुटाने के बाद 1 विकेट उन्हें मिला. किम गार्थ ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए.

RCB ने बनाए थे 199 रन

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 3 विकेट पर 199 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 53 रन बनाए थे. इसके अलावा एलिसे पेरी ने नाबाद 49, ऋचा घोष ने 36 और जॉर्जिया वायरहेम ने 10 गेंद में 31 रन बनाए थे. एमआई की हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक

ये भी पढ़ें-  खुद IPL के रास्ते टीम इंडिया में पहुंचे थे ऋषभ पंत, अब IPL 2025 से पहले युवा क्रिकेटर्स को दी ये सलाह

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल के लिए PSL छोड़ेगा ये ऑलराउंडर, MI की तरफ से खेलेगा, बाबर आजम को नुकसान

ये भी पढ़ें-  भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले KL Rahul ने बढ़ा दी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, IPL 2025 की शुरुआत से पहले DC ले सकती है ये फैसला

rcb Women Premier League MI-W Vs RCB-W WPL 2025 women cricket news mumbai-indians
      
Advertisment