WPL 2025: DC और RCB के बीच होगा लीग का चौथा मुकाबला, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

WPL 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें अपनी दमदार प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती हैं. आइए जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
wpl 2025 fourth match dc vs rcb possible playing 11 head to head record in hindi

WPL 2025: DC और RCB के बीच होगा लीग का चौथा मुकाबला, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 Photograph: (Social Media)

WPL 2025 4th Match RCB vs DC: WPL 2025 का चौथा मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु (RCB) के बीच वडोदरा में खेला जाएगा. यह मैच काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत के आ रही हैं. आरसीबी ने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को हराया था, जबकि दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को हराया था. अब दोनों टीमें इस मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. जब दिल्ली और बैंगलूरु एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॅार्ड और मैच में दोनों टीमें की क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन, आइए जानते हैं.

Advertisment

दिल्ली का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड अच्छा है

अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी नजर आता है. दिल्ली ने अब तक 4 मैच जीते हैं जबकि आरसीबी ने एक ही मैच में जीत हासिल की है. इस सीजन की बात करें, तो दोनों टीमें पहले मैच में जीत हासिल कर चुकी हैं, जिससे अब इस मैच में टक्कर देखने को मिल सकती है.

RCB में हो सकता है बदलाव

आरसीबी की टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. श्रेयांका पाटिल अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं और उनकी जगह स्नेह राणा को साइन किया गया है. राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वहीं, प्रेमा रावत को इस मैच में आराम दिया जा सकता है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना इस मैच मे अहम रोल निभा सकती हैं.

पॉइंट्स टेबल 

पॉइंट्स टेबल पर आरसीबी पहले नंबर पर है. आरसीबी ने एक मैच खेला और उसमे जीत हासिल की है. गुजरात जायंट्स दूसरे नंबर पर है, गुजरात जायंट्स ने 2 मैच खेले हैं, और जिसमें से एक में जीत और एक में हार का सामना किया है. दिल्ली कैपिटल्स तीसरे नंबर पर है और दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक मैच जीता है. इन सभी टीमों के पास 2-2 अंक हैं. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स चौथे और पांचवे स्थान पर हैं.

दिल्ली और बैंगलोर की ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऐलिस कैप्सी, मारिजान कप्प/निकी प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु वीमेंस 

स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गर्थ, वीजे जोशिता, रेणुका सिंह

दिल्ली और बैंगलोर के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. दोनों टीमों के पास मजबूत खिलाड़ी हैं और अपना पहला मुकाबला दोनो ही टीम जीत कर आ रही हैं .अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस का फुल शेड्यूल, 23 मार्च को CSK के खिलाफ MI खेलेगी अपना पहला मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस का फुल शेड्यूल, 23 मार्च को CSK के खिलाफ MI खेलेगी अपना पहला मैचये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस का फुल शेड्यूल, 23 मार्च को CSK के खिलाफ MI खेलेगी अपना पहला मैच

 

 

 

royal challegers bengaluru delhi-capitals wpl
      
Advertisment