Advertisment

UPW vs GGW: ये है यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इस प्लेयर को बनाएं कप्तान!

डीवाई पाटिल स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. वीमेंस प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गुजरात और यूपी के बीच रनों की बरसात देखने क

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
gurarat gaints team

Gujarat Giants Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL 2023, Warriorz vs Gujarat Giants Dream 11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा मैच आज (5 मार्च) गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 से शुरू होगा. गुजरात जायंट्स के लिए यह वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मैच है. वहीं यूपी की टीम अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सीजन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हराया. 

पिच रिपोर्ट:

डीवाई पाटिल स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. वीमेंस प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गुजरात और यूपी के बीच रनों की बरसात देखने को मिल सकती है. यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा. हालांकि पिछले मैच में गुजरात की टीम 64 रन ही बना सकी थी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में वह अपनी पिछले हार को भूलाना चाहेगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नहीं थम रहा इंदौर पिच पर बवाल, सुनील गावस्कर के बयान पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

UP W vs GG W Dream11 Prediction Dream 11 Prediction :

कप्तान- एलिसा हीली

उप-कप्तान- एशले गार्डनर

विकेटकीपर- बेथ मूनी

बल्लेबाज- हरलीन देओल, डंकले, हैरिस

ऑलराउंडर-दीप्ति, एशले गार्डनर

गेंदबाज-स्माइल, राणा, एक्लेस्टोन, गायकवाड़

यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11:

यूपी वारियर्स: किरण नवगिरे, एलिसा हिली, देविका वैद्य, सिमरन शेख, ताहिला मैक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एकलस्टोन, शबनीम इस्माइल.

गुजरात जायंट्स: मेघना, डॉटिन, बेथ मूनी, डंकली, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मांसी जोशी, तनूजा कंवर, मोनिका पटेल.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: होली से पहले अपने रंग में नजर आए धोनी, लंबे-लंबे छक्के लगाकर गेंद को पहुंचाया स्टेडियम के बाहर

यूपी वॉरियर्ज आज के मैच की ड्रीम11 टीम UP Warriorz vs Gujarat Giants UP W vs GG W Dream11 Prediction Up Warriorz vs Gujarat Giants dream 11 prediction WPL 2023 Live Streaming wpl 2023 Up Warriorz vs Gujarat Giants best dream 11 team
Advertisment
Advertisment
Advertisment