New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/05/art-2-73.jpg)
Dhoni Practice( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Dhoni Practice( Photo Credit : Social Media)
MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आईपीएस के 16 वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नें अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. टीम के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सबकी नजरें अपनी ओर खिंचा. वह नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाते दिखाई दिए, जिसे देख फैंस खुश हैं और आईपीएल के आगामी सीजन के लिए काफी उत्साहित हैं.
शनिवार को जब चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्रैक्टिस कर रही थी तो उस समय धोनी जबरदस्त शॉट लगाते नजर आए. उन्होंने कुछ गेंद को तो स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. धोनी का यह वीडियो देख फैंस काफी खुश और उन्हें सीएसके के जर्सी में देखने के लिए उत्साहित हैं.
Our Friyay feeling is surely unmatched! 🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/WRZ4HVS8mb
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 3, 2023
Dhoni smashing the ball 🏏💥@MSDhoni #MSDhoni @ChennaiIPL pic.twitter.com/C4qSIq2UJ3
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) March 4, 2023
Step down and smash! 🦁💥#MSDhoni • #IPL2023 • #WhistlePodu pic.twitter.com/5x3Mwr14er
— Nithish MSDian 🦁 (@thebrainofmsd) March 5, 2023
इस बात में कोई संकोच नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का यह आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है. धोनी ने पहले भी दिए अपने बयान में यह साफ किया है कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मैच सीएसके के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे. धोनी की आखिरी आईपीएल को यादगार बनाने के लिए सीएसके मैनेजमेंट खास तैयारियां भी कर रहा है. ऐसी उम्मीद है कि धोनी चेपक में अपना आखिरी मुकाबला खेल सकते हैं. हालांकि, इस पर आखिरी फैसला खुद धोनी लेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ने अभी तक सीएसके मैनेजमेंट को अधिकारिक तौर इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड कप 2023 खेलने की उम्मीद