logo-image

WPL 2023: ये हो सकती है दिल्ली और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स महिला (RCB-W) की टीम में कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकती हैं. रॉयल चैलेंजर्स में एलिसा, रिचा घोष, पेरी, रेनुका सिंह और मेगन शूट जैसी स्टार खिलाड़ी से जो विरोधी टीम पर भारी

Updated on: 05 Mar 2023, 10:13 AM

highlights

  • दिल्ली-बैंगलोर का मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा
  • दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला
  • स्मृति मंधाना होंगी RCB की कप्तान
  • मेग लेनिंग के हाथों में दिल्ली कैपिटल्स की कमान 

नई दिल्ली:

WPL 2023, RCB-W vs DC-W, Playing XI: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को हो चुका है. अब इस सीजन के दूसरे मुकाबले में 5 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच ऑस्ट्रेलिया की कप्कान मेग लेनिंग दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करती नजर आएंगी. वहीं स्मृति मंधाना के हाथों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान होगी. 

रॉयल चैलेंजर्स महिला (RCB-W) की टीम में कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकती हैं. रॉयल चैलेंजर्स में एलिसा, रिचा घोष, पेरी, रेनुका सिंह और मेगन शूट जैसी स्टार खिलाड़ी से जो विरोधी टीम पर भारी पड़ेंगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स महिला (DC-W) में शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स  जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकती हैं. इसके अलावा कप्तान मेग लेनिंग भी एक स्टार खिलाड़ी हैं जो अपने बल्लेबाजी के दम पर मैच को पलट सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी के लिए हार्दिक ने बनाइए खास प्लानिंग, अब क्या करेंगे कैप्टन कूल?

पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. इस मैदान पर अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. यदि यहां की पिच पर पहले बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 160 रनों के आसपास का देखने को मिला है. इस मैच में टॉस की भूमिका अहम होने वाली है. शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजी को मदद मिल सकती है. वहीं स्पिनरों पर रन बन सकते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : MI, CSK के बाद अब ये बनेगी सफलतम टीम, दूसरी टीमों के लिए है खतरा!

रॉयल चैलेंजर्स-दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खेम्मार, मेगन शूट, रेनुका सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम – शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.